रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग से 6 किलोमीटर की दूरी पर ऋृषिकेश बद्रीनाथ राजमार्ग नरकोटा के पास बन रहा बाईपास निर्माणाधीन पुल पर सुबह 9 बजे एक बड़ा हादसा हो गया जब आरसीसी कम्पनी के कर्मचारी निर्माणधीन पुल पर काम करने गये तो प्रत्यक्षदर्शीयों का कहना है कि सैटरिंग कस्ते समय सैटरिंग पल्ट गयी पलटने से आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गये है। बताया जा रहा है 6 लोगों को जिला अस्पताल पहॅूचाया गया है जबकि अभी भी कई लोगों की सैटरिंग के नीचे दबे होने की सभ्भावना है। पुलिस प्रशासन और रेसक्यू टीम मौके पर पहॅूचकर दबे हुए लेागों को निकालने की कोशिश कर रहे है। सूचना मिलने पर आपदा प्रबन्धन की टीम पुलिस की टीम रेस्क्यू में जुटी हुई वहीं 108 एम्बुलेशं के माध्यम से घायलों को अस्पताल पहॅूचाया गया है। तस्बीरों में स्पष्ट दिखाई दे रहा है। कि किस प्रकार से रेसक्यू किया जा रहा है।
More Stories
स्वच्छ वायु सर्वेक्षण 2025 में उत्तराखंड के शहरों की शानदार उपलब्धि, देहरादून, ऋषिकेश और काशीपुर ने राष्ट्रीय रैंकिंग में दर्ज की उल्लेखनीय प्रगति
सीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पड़ोसी देश नेपाल में उत्पन्न हुए राजनीतिक हालातों को ध्यान में रखते हुए राज्य के तीन सीमांत जनपदो चंपावत, पिथौरागढ़ और उधम सिंह नगर के जिला प्रशासन, सशस्त्र सीमा बल के अधिकारियों एवं पुलिस प्रशासन के साथ की समीक्षा बैठक
155 बार रक्तदान करने तथा कुशल प्रशिक्षण डॉ० अनिल वर्मा “ए०एल०एफ० प्रशंसा-पत्र से सम्मानित, आपदा प्रबंधन में अग्निशमन, सर्च एंड रेस्क्यू तथा फर्स्ट एड का प्रशिक्षण बेहद जरूरी : कुलतेज सिंह