हरिद्वार
हरिद्वार में कांवड़ियों की संख्या बढ़ने के साथ ही उनके मां गंगा स्नान करते हुए अथवा गंगा को पार करते हुए गंगा की तेज धारा में बहने के चलते आज जल पुलिस ने कांवड़ घाट क्षेत्र में सूर्योदय होटल के सामने एवं कांगड़ा घाट से 2 लोगों डूबने से सकुशल बचाया है ,जबकि एक युवक को प्रेमनगर आश्रम के पास से गंगा से बचाया है ।
आज जल पुलिस के जवान विक्रांत, कुलतार, किशन व सनी ने अंकुश उम्र 17 साल निवासी गांव इन्द्र कॉलोनी जिला रोहतक हरियाणा को और गोविंद शर्मा उम्र 17 साल निवासी बल्लभगढ़ जिला फरीदाबाद, हरियाणा को डूबने से बचाया है जबकि प्रेम नगर आश्रम के निकट एक युवक के पुल पर फंसने पर उसे पीआसी के जवानों ने सकुशल बचाया गए और उसको गंगा मर डूबने से बचाया है ।
More Stories
प्रदेश में आज भारी बारिश का अलर्ट, देहरादून समेत कई जिलों में स्कूलों में छुट्टी के आदेश
मुख्यमंत्री धामी से आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने की शिष्टाचार भेंट, राज्य के आर्थिक विकास, बैंकिंग विस्तार और डिजिटल वित्तीय समावेशन पर की चर्चा
सार्वजनिक स्थानो पर खुलेआम शराब पीने वालों को दून पुलिस ने पढाया कानून का पाठ, शराबियों की बारात लेकर फिर थाने पहुँची दून पुलिस, 35 शराबियों को पुलिस की वाहन सेवा लायी थाने