देहरादून
विभिन्न थाना क्षेत्रों में लूट व चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले फौजी गिरोह के सरगना को गिरोह के तीन अन्य सदस्यों के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे से लूट व चोरी की घटनाओं से सम्बन्धित ज्वैलरी व नगदी बरामद।
ये हुई थी वारदातें
1- 01-07-2022 को वादी गीता राम उर्फ बबलू पुत्र नाथी राम निवासी, ग्रा0 तिलवाडी थाना सेलाकुई जनपद देहरादून द्वारा थाना सेलाकुई में लिखित तहरीर दी कि दिनांक: 30-06-2022 को वह तथा उनका भाई राजन परिवार सहित अपनी रिश्तेदारी में गये थे। दिनांक: 01-07-2022 को जब वो अपने घर वापस आये तो घर का ताला टूटा हुआ था तथा घर के अन्दर से अज्ञात चोरों द्वारा नगदी, ज्वैलरी व अन्य सामान चोरी कर लिया था, साथ ही उनकी पडोस में रहने वाले रामशरण के घर में भी अज्ञात चोरो द्वारा उसी रात चोरी की घटना को अंजाम देते हुए नगदी, ज्वैलरी व अन्य सामान चोरी किया गया था। उक्त लिखित तहरीर के आधार पर थाना सेलाकुई पर अज्ञात चोरों के विरूद्ध चोरी का अभियोग पंजीकृत किया गया।
02: दिनांक: 02-07-2022 का वादिनी सीमा पुत्री रामतीरथ, निवासी अरगडा नई बस्ती गोरखपुर थाना बसन्त विहार द्वारा थाना बसन्त विहार में लिखित तहरीर दी कि दिनांक: 02-07-22 की प्रात: समय करीब 03ः30 बजे तीन व्यक्तियों, जिन्होने अपने मुंह तथा सर पर कपडा लपेटा हुआ था, के द्वारा उनके घर में घुसकर कपडे के अन्दर लपेटे हथियार से गोली मारने की धमकी देते हुए उनके घर में रखे रूपये व अन्य कीमती सामान लूट लिया तथा उक्त व्यक्तियों द्वारा उनके पडोसी नितिन कुमार के घर में भी चोरी की घटना को अंजाम देते हुए पास ही स्थित एक और घर में चोरी का प्रयास किया गया। उक्त तहरीर के आधार पर थाना बसन्त विहार में अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध लूट तथा चोरी के अभियोग पंजीकृत किया गया।
03: वादिनी श्रीमती बचना देवी पत्नी स्व0 सुदंरमणी भट्ट निवासी: ग्रा0 व पो0 सभावाला सहसपुर द्वारा थाना सहसपुर में तहरीर दी कि दिनांक: 04-07-2022 को वह किसी काम से बाहर गयी थी, जब वह वापस आयी तो उनके घर का ताला टूटा हुआ था तथा अलमारी में रखी चांदी की ज्वैलरी को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया था। उक्त लिखित तहरीर के आधार पर थाना सहसपुर में अज्ञात चोरों के विरूद्ध चोरी का अभियोग पंजीकृत किया गया।
04: दिनांक: 09-07-2022 को शिव सिंह रावत निवासी रतनपुर नयागांव, पटेलनगर द्वारा थाना पटेलनगर में लिखित तहरीर दी कि दिनांक: 09-07-2022 को रात्रि करीब 01 से डेढ बजे के बीच अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उनके विद्यालय दून युधिष्टरा पब्लिक स्कूल में घुसकर चोरी का प्रयास किया तथा कार्यालय में रखी फाइलों को खुर्द-बुर्द कर दिया। उक्त लिखित तहरीर के आधार पर थाना पटेलनगर में चोरी के प्रयास का अभियोग पंजीकृत किया गया।
More Stories
लल्लन गैंग आया दून पुलिस की गिरफ्त में, अलग- अलग थाना क्षेत्रो में हुई चोरी की 2 बडी घटनाओं का दून पुलिस ने किया खुलासा, गैंग के सरगना सहित 2 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
ऑपरेशन कालनेमि” चमत्कार के नाम पर लोगो की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने वाले 2 ढोंगी आये दून पुलिस की गिरफ्त में
एसटीएफ साइबर क्राइम पुलिस टीम की बड़ी कार्रवाई, OLX पर मकान किराए पर देने का विज्ञापन देकर ठगी करने वाले अभियुक्त को राजस्थान से किया गिरफ्तार