देहरादून
एमडीडीए द्वारा इन्दिरा मार्केट redevelopment प्रोजेक्ट के प्रथम फेज के निर्माण हेतु दुकानदारों को अस्थायी दुकानों में शिफ्ट कराने के लिए आज से मुनादी शुरू करा दी गयी है। जिसके बाद यहां के व्यापारियों में हड़कम्प की स्तिथि है।
आपको बता दें कि एमडीडीए द्वारा इंदिरा मार्किट redevlopment प्लान पर काम किया जा रहा है। इसी क्रम में यहां पर mdda ने बाजार खाली कराकर यहां पर बहुमंजिला काम्प्लेक्स बनाना है। उसके लिए यहां से दुकानदारों को अस्थायी मार्किट में शिफ्ट करना है लेकिन बस अड्डे व टैक्सी स्टैंड के दुकानदार दुकानों कस साइज छोटा होने के कारण वहां जाना नही चाहते जबकि इनमें अधिकांश नजूल जमीन पर बसे हैं जबकि बाकी मार्किट अवैध बसी हुई है।
More Stories
मुख्यमंत्री ने खटीमा में किया 215 फीट ऊँचे तिरंगे का लोकार्पण
अग्निशमन अधिकारी सेलाकुई दया किशन ने दीपावली पर्व के दृष्टिगत सतर्कता बनाए रखने हेतु बैनर के जरिए किया जनजागरूक
मुख्यमंत्री धामी ने ‘सशक्त बहना उत्सव’ में महिलाओं को किया प्रोत्साहित कहा, “महिलाएँ बनें आत्मनिर्भर उत्तराखण्ड की अग्रदूत