देहरादून
सड़क से कार हटाने को लेकर हुए विवाद में दंबग कार सवारों में एक ने फायरिंग कर दी। कहा जा रहा है कि मौके पर चार फायर किए गए। जिस व्यक्ति से विवाद में फायर किए गए उसने डालनवाला थाने में केस दर्ज कराया।
इंस्पेक्टर डालनवाला नंद किशोर भट्ट ने बताया कि घटना 10 जुलाई की देर रात की है। रजत नौटियाल निवासी पीपलमंडी उत्तरकाशी हाल निवासी गढ़ी कैंट ग्रेट वेल्यू तिराहे के पास से गुजर रहे थे। आरोप है कि इस दौरान एक कार बीच सड़क पर खड़ी थी। उन्होंने सवार लोगों को हटाने के लिए कहा। इस दौरान उन्होंने बीच सड़क पर गाड़ी नहीं खड़ने को लेकर कहा। आरोप है कि इस दौरान वहां मौजूद चार लोगों में एक ने पिस्टल निकाला और पीड़ित को डराते हुए चार फायर किए। आरोप है कि फायरिंग उन्हें निशाना बनाकर की गई। इसके बाद कार चालक मौके से फरार हो गए। पुलिस ने कार नंबर के आधार पर केस दर्ज कर आरोपियों की जांच शुरू कर दी है।
More Stories
लल्लन गैंग आया दून पुलिस की गिरफ्त में, अलग- अलग थाना क्षेत्रो में हुई चोरी की 2 बडी घटनाओं का दून पुलिस ने किया खुलासा, गैंग के सरगना सहित 2 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
ऑपरेशन कालनेमि” चमत्कार के नाम पर लोगो की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने वाले 2 ढोंगी आये दून पुलिस की गिरफ्त में
एसटीएफ साइबर क्राइम पुलिस टीम की बड़ी कार्रवाई, OLX पर मकान किराए पर देने का विज्ञापन देकर ठगी करने वाले अभियुक्त को राजस्थान से किया गिरफ्तार