हरिद्वार
सीबीआई देहरादून द्वारा भ्रष्टाचार के विरुद्ध जन जागरण कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड के कई जिलो मे जनजागरण कार्यक्रम के बाद कल और आज सीबीआई की 3 सदस्य टीम द्वारा हरिद्वार के जगजीतपूर, लक्सर, रूडकी में विभिन्न जगह और अनेक ग्रामो मे जनजागरण किया और सीबीआई के भ्रष्टाचार निरोधक पोस्टर सार्वजनिक स्थान तथा केंद्र सरकार के प्रतिष्ठानो पर लगाए गए ।
सीबीआई टीम द्वारा बताया कि यदि कोई भी केन्द्रीय अधिकारी/ कर्मचारी ( इन्कम टैक्स, Central excise, वायुसेना, जलसेना, सेना, राष्ट्रीयकृत बैंक, BSNL, BHEL, कैण्टोमेन्ट बोर्ड, EPFO, THDC, FRI, ONGC, रेलवे, IMA, LIC, इन्श्योरेंस, AIMS, AG Office, पासपोर्ट, IRDE, , ऑर्डिनेन्स CGHS, DEAL, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, OLF सर्वे ऑफ़ इंडिया, सेना, BRO, पैरा मिलिट्री, BEL, MES, आईआईपी, पोस्ट ऑफिस, आईआईपी, सेन्य केन्टीन, केन्द्रीय विश्वविद्यालय, केन्द्रीय विद्यालय, पोस्ट ऑफिस इत्यादि) सरकारी कार्य करने के लिए रिश्वत मांगता है या किसी घोटाले मे सम्मिलित हैं या आय से अधिक सम्पत्ति है तो उनको पकडवाने के लिए सी0बी0आई0, इन्द्रानगर सीमाद्वार देहरादून को 9410549158 पर सूचित करे।
More Stories
ब्रांड मोदी’ के साथ लोगों के दिलों में तेजी से जगह बनाता ‘ब्रांड धामी’, केदारघाटी से लेकर महाराष्ट्र तक संभाला चुनावी मोर्चा, पार्टी को हर जगह मिली सफलता
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सड़क हादसे में मृतक उपनल कर्मचारी तसलीम अहमद के आवास पहुंचकर उनके आश्रितों को सौंपा एक लाख का चैक
ओएनजीसी चौक पर हुई दुर्घटना की जांच में ट्रक कन्टेनर चालक गिरफ्तार