अमेरिका में अश्वेत हत्याकांड में पूर्व पुलिस अफसर को 20 साल जेल की सजा

वाशिंगटन: अमेरिका के बहुचर्चित अश्वेत जार्ज फ्लायड हत्याकांड में मिनियापोलिस के पूर्व पुलिस अधिकारी डेरेक चाउविन को संघीय आरोपों में 20 साल से अधिक कारावास की सजा सुनाई गई है। चाउविन को निचली अदालत पहले ही साढ़े 22 साल जेल की सजा सुना चुकी है। संघीय अदालत ने चाउविन को 15 दिसंबर, 2021 को दो अलग-अलग मौकों पर एक संघीय आपराधिक नागरिक अधिकार कानून का उल्लंघन करने के लिए दोषी ठहराया था। उल्लेखनीय है कि इस हत्याकांड के विरोध में प्रदर्शन हुए थे। अभियोजन पक्ष 25 साल और बचाव पक्ष 20 साल की सजा की मांग कर रहा था। न्याय विभाग के नागरिक अधिकार प्रभाग के सहायक अटार्नी जनरल क्रिस्टन क्लार्क ने कहा- ‘निश्चित रूप से जार्ज फ्लायड को आज जीवित होना चाहिए। अमेरिकी अटार्नी एंड्रयू एम लुगर ने कहा- ‘डेरेक चाउविन ने जीवन की पवित्रता को बनाए रखने के लिए अपनी शपथ को त्याग दिया। उन्होंने जार्ज फ्लायड की जान ली। 46 साल के अश्वेत नागरिक जार्ज फ्लायड अमेरिकी समुदाय के थे। वह नार्थ कैरोलिना में पैदा हुए थे और टेक्सास के ह्यूस्टन में रहते थे।

About Author

You may have missed