एमडीडीए ने सनगाँव धारकोट रोड पर 14 बीघा जमीन पर की जा रही अवैध प्लाटिंग को किया ध्वस्त।

देहरादून

एमडीडीए द्वारा राजधानी दून में अवैध प्लाटिंग पर कार्यवाही लगातार जारी है इसी कड़ी में प्राधिकरण को सूचना मिली कि कुछ लोग द्वारा सनगाँव , धारकोट रोड जिला भगवानपुर में प्राधिकरण की अनुमति प्राप्त किये बिना लगभग 14 बीघा जमीन में समतलीकरण व सड़क का डिमार्केशन का कार्य किया जा रहा था जिसे प्राधिकरण की टीम ने बुलडोज़र की मदद से ध्वस्त कर दिया वही एक और मामले में काला गांव , शिव मंदिर के पीछे एक व्यक्ति द्वारा शाक्य कॉलेज के निकट कुछ भूमि पर अवैध रूप से कटाई करते हुए समतलीकरण एवं डिमार्केशन का कार्य किया जा रहा था जिसे भी प्राधिकरण ने ध्वस्त कर दिया ।

About Author