मंसूरी
मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष वी0के0 संत ने आज पर्यटन नगरी मसूरी में प्राधिकरण द्वारा कराए जा रहे सौंदर्यीकरण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया।प्राधिकरण द्वारा प्रथम फेज में निम्न कार्य करवाये गए है।1-मॉल रोड पर पूर्व में लगाई गयी एंटीक कास्ट आयरन राइलिंग्स एवं विद्युत पोल्स को पेंट करवाया जा चुका है।
2-विभिन्न वैली व्यू पॉइंट्स पर पर्यटकों के बैठने के लिए बनाये गए हवाघर/गजीवो की पेंटिंग व खराब छतों को बदला गया है
3-लाइब्रेरी चौक की रोटरी को ट्रैफिक जाम को देखते हुए छोटा किया गया है।
4-उपाध्यक्ष द्वारा नगर पालिका के पिक्चर पैलेस चर्च के पास के टॉयलेट्स को भी जल्दी ठीक करवाने के निर्देश दिए गए।
5-उपाध्यक्ष द्वारा माल रोड पर विभिन्न स्थानों पर लगाये गए प्राइवेट होर्डिंग्स को तत्काल हटाने के निर्देश अधिशेष अधिकारी नगर पालिका को दिए गए।
6-माल रोड पर लगे अनावश्यक विधुत पोल्स को हटाने के भी निर्देश दिए गए।
7-अम्बेडकर चौक का सौदर्यीकरण भी किया जा रहा है
8-मॉल रोड पर बने हुए म्यूरल्स को पुनः कलर कर बॉर्डर पर स्टोन लगाए गए है।
9-प्राधिकरण द्वारा माल रोड के सभी एंटीक लाइट पोल्स पर नए डिज़ाइन की पोल लाइट्स भी लगाई जाएंगी।
10-उपाध्यक्ष द्वारा मॉल रोड पर दिव्यागजनों के लिये फिश एक्यूरियम के निकट नगर पालिका के स्टोर में टॉयलेट बनाने के भी निर्देश दिए गए।
उपाध्यक्ष के निरीक्षण के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता,होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप साहनी,नगर पालिका अधिशासी अधिकारी ,प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता एस0एस0रावत,सहायक अभियंता अभिषेक भारद्वाज, सुधीर गुप्ता,आर्किटेक्ट दृष्टि जैन व अवर अभियंता उपस्थित रहे।
More Stories
कश्मीर के पहलगांव में हुए आतंकी हमले के चलते संपूर्ण देहरादून को किया गया छावनी में तब्दील, डीजीपी के निर्देशों पर सम्पूर्ण देहरादून जनपद में चलाया जा रहा सघन चेकिंग अभियान, एसएसपी व अन्य अधिकारी क्षेत्र में मौजूद रहकर पुलिस चेकिंग का ले रहे जायजा
चारधाम यात्रियों की सुरक्षा के लिए एनडीएमए और यूएसडीएमए प्रतिबद्ध, एनडीएमए के मेंबर सेक्रेटरी लेफ्टिनेंट जनरल (से.नि.) सैयद अता हसनैन ने परखीं तैयारियां
स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार की पहल से डॉक्टरों की मांगों पर बनी सहमति, सरकार के आश्वासन के बाद पी.एम.एच.एस. ने विरोध कार्यक्रम एक माह के लिए किया स्थगित