पाकिस्तानी बच्चे को बीएसएफ ने पाक रेंजर को सौंपा

नई दिल्ली: सीमा सुरक्षा बल बीएसएफ ने पाकिस्तानी बच्चे को पाक रेंजर को सौंपा। बीएसएफ दिल्ली मुख्यालय के प्रवक्ता कृष्णा राव ने बताया कि पंजाब का अधिकांश भाग पाकिस्तान की सीमा से लगा हुआ है और इसके कारण कई पाकिस्तानी गलती से पंजाब के भीतर भारत में प्रवेश कर जाते हैं। बीती शाम करीब 7.15 बजे एक पाकिस्तानी बच्चा भी अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारत में घुस गया। बच्चे की उम्र करीब 3 साल बताई जा रही है।बच्चा जब भारत की सीमा में घुसा तो ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ की 182 बटालियन के जवानों ने बच्चे की हरकत देखी और उसे आगे आने दिया। जब लड़का आगे आया, तो ड्यूटी पर मौजूद जवानों ने उसे उठा लिया।लड़का अपना नाम या पता देने के लिए बहुत छोटा था। वह बहुत डरा हुआ था। सीमा प्रहरियों ने उसके खाने-पीने की व्यवस्था की और बिना देर किए बीएसएफ जवानों ने पाकिस्तानी रेंजर के साथ संपर्क स्थापित किया और रात करीब 9.45 बजे बच्चे को उसके परिवार वालों से जिलवाया।

About Author

You may have missed