गोपेश्वर: बदरीनाथ हाइवे पर चमोली से से आगे बाजपुर नामक स्थान पर गुरुवार अपराह्न दो बजे के आसपास पहाड़ी से पत्थर गिरने वाहन में सवार छह लोगों में से दो लोग घायल हो गये है। जबकि चार लोग सुरक्षित है। घायलों को उपचार के लिए कर्णप्रयाग चिकित्सालय ले जाया गया है।
पुलिस अधीक्षक चमोली के कार्यालय की सूचनानुसार बदरीनाथ से कर्णप्रयाग की तरफ जा रही कार के ऊपर बाजपुर चाडा के पास चट्टान से पत्थर गिरने से 26 वर्षीय विपिन पुत्र नरेंद्र कुमार निवासी मयूर बिहार, दिल्ली को चोट लग गयी। परिजन उसे प्राइवेट वाहन से कर्णप्रयाग ले गए हैं जबकि अन्य घायल सुमन पत्नी नरेंद्र को एनएच के वाहन से इलाज के लिए नंदप्रयाग भेज गया है। वाहन में सवार सौरभ, नरेंद्र, पिंकी, परी सुरक्षित हैं। वाहन को मौके से हटाकर वाहनों की आवाजाही सुचारू कर दी गई है।

More Stories
संडे मार्केट की यातायात व्यवस्था बनाने हेतु दून पुलिस ने तैयार किया यातायात प्लॉन, वाहनों की पार्किंग हेतु चिन्हित किया गया बिग बाजार मॉल, सड़क पर वाहन खडा किया तो भरना होगा भारी जुर्माना
सार्वजनिक मार्ग पर तेजी व लापरवाही से वाहन चलाने वाले चालक के विरूद्ध धारा- 281 बीएनएस के तहत दर्ज किया गया अभियोग, अभियुक्त द्वारा हाईवे पर गलत दिशा में लापरवाही व खतरनाक तरीके से चलाया जा रहा था वाहन
मुख्यमंत्री ने किया ‘शीतलहर पूर्व तैयारी’ विषय पर कार्यशाला का शुभारंभ, आपदा प्रबंधन सामूहिक जिम्मेदारी, सभी विभाग समन्वित रूप से करें कार्य -मुख्यमंत्री