फिरोजाबाद: पुलिस लाइन फिरोजाबाद में आगरा जोन के सभी आठ जनपदों की 14वीं अन्तर्जनपदीय पुलिस प्रतियोगिता का बुधवार को शुभारम्भ किया गया। इस प्रतियोगिता में आठ जिलों के पुलिसकर्मी अपनी प्रतिभा दिखायेंगे।
जनपद फिरोजाबाद स्थित पुलिस लाइन में आगरा जोन की 14वीं अन्तर जनपदीय प्रतियोगित वर्ष–2022 का शुभारम्भ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी द्वारा किया गया। इसके बाद एसएसपी ने समस्त खिलाड़ियों से उनका परिचय जाना एवं खेल भावना से खेलने के लिए समस्त खिलाड़ियों को अपनी ओर से शुभकामनाएं दी।
उन्होंने बताया कि जोन स्तर पर आठ जनपदों मथुरा,आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, अलीगढ़, एटा, हाथरस एवं कासगंज के खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया गया है। जिसमें खिलाड़ियों द्वारा अन्तर जनपदीय (पुरुष व महिला) जूडो, जिमनास्टिक, बुशु, ताईक्वाण्डो, कराटे, फेसिंग, पिनाक सिलाट आदि खेलों में प्रतिभाग किया जाएगा।
जनपद फिरोजाबाद स्थित पुलिस लाइन में सम्पन्न हो रही 14वीं अन्तर जनपदीय प्रतियोगिता वर्ष -2022 में 29 जून से 1 जुलाई तक विभिन्न खेलों में आठ जनपदों के पुलिसकर्मी अपनी-अपनी प्रतिभा दिखाएगें।
खेलों के शुभारम्भ के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, समस्त क्षेत्राधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

More Stories
गौरव का पल-उत्तराखण्ड की अनीशा ने 10 किलोमीटर की 3.0 राष्ट्रीय रेड रन मैराथन प्रतियोगिता में किया प्रथम स्थान प्राप्त
नवीन कुमार सिंह ने उत्तराखंड प्रीमियर लीग (UPL) में किया कमाल, अपनी तेज रफ़्तार से सभी को किया हैरान, 4 ओवर में 22 रन देकर झटके 2 विकेट
तैराकी और खो खो मैच देखने पहुंची खेल मंत्री रेखा आर्या, खिलाड़ियों नें कहा थैंक यू मंत्री जी