हरिद्वार: भाजपा हरिद्वार मंडल कार्यसमिति की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने पार्टी कार्यकर्ताओं से केन्द्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां, योजनाओं और पार्टी की नीति और रीति को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।
रविवार को भाजपा मध्य हरिद्वार के मंडल कार्यसमिति की बैठक के दौरान मुख्य अतिथि मदन कौशिक ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम सुना। इसके बाद कौशिश ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के आखिरी आदमी तक पहुंचाने और सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हरिद्वार में होने रहे जिला पंचायत के परिसीमन का बसपा ने विरोध किया है। बसपा क्षेत्र के विकास में रुकावट बन रही है।
More Stories
नाबालिग युवती से दुष्कर्म के आरोपी शिक्षक को दून पुलिस ने नैनीताल से किया गिरफ्तार
एनडीएमए ने चारधाम यात्रा मॉक ड्रिल की तैयारियां परखीं, 24 अप्रैल को एनडीएमए और यूएसडीएमए द्वारा आयोजित की जाएगी मॉक ड्रिल
भारत में सबसे लंबी सुरंग उत्तराखंड के देवप्रयाग सौड़ से जनासु तक 14.49 किमी का हुआ ब्रेकथ्रू , ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक कुल 125 किमी लंबी रेल परियोजना