देहरादून
उत्तराखण्ड में चारधाम यात्रा अपने पूरे जोरों पर है ऐसे में यात्रा में बारिश खलल डाल सकती है क्योंकि मौसम विभाग ने तीन दिन का यलो अलर्ट जारी किया है.मौसम विभाग के इस अलर्ट को मानसून का आगाज भी माना जा रहा है और लोगों को सतर्क रहने का निर्देश दिया जा रहा है,मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 29 जून तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश हो सकती है.
– उत्तराखण्ड में अभी तक मानसून की दस्तक नहीं हुई है लेकिन मौसम विभाग का तीन दिन का यलो अलर्ट को देखते हुए माना जा रहा है कि मानसून जल्द प्रदेश में प्रवेश करेगा । मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 26, 27, 28 जून को बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है। इस बदलाव को प्रदेश में मानसून आने का प्रबल संकेत माना जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार इन तीन दिनों में कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के पर्वतीय जिलों में भारी बारिश की संभावना है।
More Stories
मुख्यमंत्री ने ऊर्जा निगमों के कार्मिकों द्वारा आयोजित ’स्वागत एवं अभिनन्दन’ कार्यक्रम में किया प्रतिभाग, उत्तराखण्ड विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त
सीएम धामी ने विदेशी घुसपैठियों के खिलाफ प्रशासन के साथ मिलकर एक व्यापक ड्राइव चलाकर तत्काल कठोर कार्यवाही के दिए निर्देश
नाबालिग युवती से दुष्कर्म के आरोपी शिक्षक को दून पुलिस ने नैनीताल से किया गिरफ्तार