देहरादून
उत्तराखण्ड में चारधाम यात्रा अपने पूरे जोरों पर है ऐसे में यात्रा में बारिश खलल डाल सकती है क्योंकि मौसम विभाग ने तीन दिन का यलो अलर्ट जारी किया है.मौसम विभाग के इस अलर्ट को मानसून का आगाज भी माना जा रहा है और लोगों को सतर्क रहने का निर्देश दिया जा रहा है,मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 29 जून तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश हो सकती है.
– उत्तराखण्ड में अभी तक मानसून की दस्तक नहीं हुई है लेकिन मौसम विभाग का तीन दिन का यलो अलर्ट को देखते हुए माना जा रहा है कि मानसून जल्द प्रदेश में प्रवेश करेगा । मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 26, 27, 28 जून को बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है। इस बदलाव को प्रदेश में मानसून आने का प्रबल संकेत माना जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार इन तीन दिनों में कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के पर्वतीय जिलों में भारी बारिश की संभावना है।
More Stories
UPES यूनिवर्सिटी में दून पुलिस ने किया जागरूकता गोष्ठी का आयोजन, यूनिवर्सिटी के पदाधिकारी एवं पीजी/होस्टल के संचालक गोष्ठी में हुये शामिल, छात्र छात्राओं से भराये जा रहे कान्सर्ट फाॅर्म/शपथ पत्र का लिया फीडबैक
सीएम धामी से गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम सारकोट की ग्राम प्रधान प्रियंका नेगी ने की भेंट, सारकोट में हुए विभिन्न विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त
अंबाला में उत्तराखंड के युवक साहिल बिष्ट की हत्या की घटना पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से दूरभाष पर की वार्ता