देहरादून: कृषि मंत्री गणेश जोशी और पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने शनिवार को मसूरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सेरकी, विकासखण्ड रायपुर में राष्ट्रीय रोग नियंत्रण (एनएडीसीपी) कार्यक्रम के योजना के तहत वृहद खुरपका-मुंहपका टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ किया।
इस दौरान दोनों मंत्रियों ने पेड़ लगाकर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की। साथ ही मोबाइल टीकाकरण वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि भाजपा की सरकार सिर्फ योजनाएं बनाती ही नहीं है बल्कि उनका लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए भी प्रतिबद्ध रहती है। टीकाकरण की समस्त सुविधाएं समस्त पशुपालकों को उनके डोर स्टेप पर एकदम निशुल्क डिलीवर की जाएंगी।
कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि कृषि और पशुपालन विभाग दोनों एक दूसरे के अनुपूरक विभाग हैं। यह भाजपा सरकार में ही संभव है की किसानों को सुविधाएं देने वाली योजनाओं का लोकार्पण करने के लिए धामी सरकार के दो-दो कैबिनेट मंत्री मैदान में हों।
निदेशक पशुपालन विभाग की ओर से बताया गा कि लाभार्थियों प्रत्येक परिवार के प्रत्येक 4 माह से ऊपर के पशु को नि:शुल्क टीकाकरण उनके घर पर आ कर किया जाएगा। अतः 4 माह से ऊपर के समस्त पशुओं का टीकाकरण अवश्य करवाएं।
कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष शमशेर सिंह पुण्डीर, इतवार सिंह रमोला, वीर सिंह चौहान, राजपाल, ग्राम प्रधान सेरकी दिनेश, निदेशक पशुपालन प्रेम कुमार, अपर निदेशक गढ़वाल मण्डल डॉ. अशोक कुमार, अपर निदेशक मुख्यालय डॉ. लोकेश कुमार, मुख्य अधिशासी अधिकारी भेड़ एवं ऊन बोर्ड डॉ. अविनाश आनन्द, संयुक्त निदेशक डॉ. नीरज सिंघल एवं मुख्य पशु चिकित्साधिकारी देहरादून डॉ. विद्यासागर कापड़ी सहित अन्य अधिकारी तथा स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।
More Stories
UPES यूनिवर्सिटी में दून पुलिस ने किया जागरूकता गोष्ठी का आयोजन, यूनिवर्सिटी के पदाधिकारी एवं पीजी/होस्टल के संचालक गोष्ठी में हुये शामिल, छात्र छात्राओं से भराये जा रहे कान्सर्ट फाॅर्म/शपथ पत्र का लिया फीडबैक
सीएम धामी से गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम सारकोट की ग्राम प्रधान प्रियंका नेगी ने की भेंट, सारकोट में हुए विभिन्न विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त
अंबाला में उत्तराखंड के युवक साहिल बिष्ट की हत्या की घटना पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से दूरभाष पर की वार्ता