हरिद्वार: फर्जी तरीके से भूमि बेचे जाने के नाम पर दो व्यक्तियों ने किसान से चार लाख की रकम हड़प ली। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
लक्सर कोतवाली क्षेत्र के मुंडाखेड़ा कला गांव निवासी कपिल कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते 11 अप्रैल को वह लक्सर तहसील में किसी कार्य से अपने अधिवक्ता के पास गया था। यहां दो युवक बृजमोहन और प्रमोद निवासी महाराजपुर कला पहले से बैठे थे। प्रमोद ने अधिवक्ता से कहा कि उसकी पत्नी बीमार है और उसका रुड़की के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। उसके ऑपरेशन के लिए उसे चार लाख रुपये की जरूरत है। इसके लिए वह अपनी तीन बीघा भूमि का बैनामा कर देगा और रकम वापस करने पर अपनी भूमि को वापस छुड़ा लेगा।
कपिल के अनुसार अधिवक्ता ने उससे कहा कि अगर उसके पास पैसा हो तो उसकी भूमि का बैनामा करा कर वह उसे पैसे दे दे। इसपर उसने हामी भर दी और अगले रोज दो लाख नकद और दो लाख के चेक के माध्यम से अधिवक्ता के चेंबर पर रकम उनको दे दी। जिस पर प्रमोद ने तीन बीघा भूमि का बैनामा उसके पुत्र शिवम के नाम कर दिया।
आरोप है कि जब 25 अप्रैल को बैनामा लेने के लिए तहसील कार्यालय गया, तो यहां मिले एक व्यक्ति ने बताया कि प्रमोद से जो भूमि उसने खरीदी है, वह उसका पहले ही दो लोगों के नाम बैनामा कर चुका है। जब उसने तहसील से नकल निकलवाई तो उसे अपने साथ, धोखाधड़ी होने की जानकारी हुई। कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
More Stories
मुख्यमंत्री ने ऊर्जा निगमों के कार्मिकों द्वारा आयोजित ’स्वागत एवं अभिनन्दन’ कार्यक्रम में किया प्रतिभाग, उत्तराखण्ड विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त
सीएम धामी ने विदेशी घुसपैठियों के खिलाफ प्रशासन के साथ मिलकर एक व्यापक ड्राइव चलाकर तत्काल कठोर कार्यवाही के दिए निर्देश
नाबालिग युवती से दुष्कर्म के आरोपी शिक्षक को दून पुलिस ने नैनीताल से किया गिरफ्तार