ऋषिकेश
युवा पत्रकार नीरज राणा (25) नहीं रहे। उनके निधन से तीर्थनगरी ऋषिकेश के पत्रकारों में शोक की लहर है।
खबरों और समाज के मुददों को लेकर प्रतिबद्ध युवा पत्रकार नीरज राणा का शुक्रवार को निधन हो गया। शुक्रवार की सुबह स्वास्थ्य बिगड़ने पर उन्हें पास के एक निजी हॉस्पिटल में ले जाया गया था। उपचार के बाद थोड़ा आराम मिलने पर वो घर लौट आए थे।
कुछ समय बाद तबियत बिगड़ी तो परिजन उन्हें एम्स ले गए। जहां डाक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस सूचना से तीर्थनगरी ऋषिकेश के पत्रकार शोक में डूब गए। नीरज तीन बहनों का अकेला भाई था। करीब छह माह पहले उनकी शादी हुई थी।
हंसमुख स्वभाव के नीरज के निधन से तीर्थनगरी ऋषिकेश के पत्रकारों में शोक की लहर है। वरिष्ठ पत्रकार हरीश तिवाड़ी, विक्रम सिंह, अनिल शर्मा, प्रबोध उनियाल, प्रेस क्लब के अध्यक्ष आशीष डोभाल, महासचिव दुर्गा नौटियाल, सुदीप पंचभैया, राजेश रावत, विनीता खुराना, राजेश शर्मा, रजनीश, मनोज रौतेला, मयंक ध्यानी, धनेश कोठारी,अजय मित्तल,संतोष भारती, सुरेंद्र रावत ने राणा के निधन पर शोक व्यक्त किया।
More Stories
मुख्यमंत्री ने ऊर्जा निगमों के कार्मिकों द्वारा आयोजित ’स्वागत एवं अभिनन्दन’ कार्यक्रम में किया प्रतिभाग, उत्तराखण्ड विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त
सीएम धामी ने विदेशी घुसपैठियों के खिलाफ प्रशासन के साथ मिलकर एक व्यापक ड्राइव चलाकर तत्काल कठोर कार्यवाही के दिए निर्देश
नाबालिग युवती से दुष्कर्म के आरोपी शिक्षक को दून पुलिस ने नैनीताल से किया गिरफ्तार