देहरादून: अग्निपथ योजना को लेकर उत्तराखंड में शुक्रवार को भी विरोध प्रदर्शन जारी है। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक कुमार ने जिलों के पुलिस अधीक्षकों से कहा है कि वे प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर उन्हें समझाने की कोशिश करें और अगर कोई भी किसी प्रकास से कानून व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करे तो उसके खिलाफ सख्त कर्रवाई करें।
कुमाऊं मंडल के हल्द्वानी में आज प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम करने की कोशिश की। पुलिस के समझाने के बाद भी वे अड़े रहे। ऐसे में भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इसी तरह कोटद्वार और पिथौरागढ़ में विरोध-प्रदर्शन चल रहा है।
उधर, खटीमा विधायक भुवन कापड़ी ने सत्र में जाने से पहले अग्निपथ योजना का विरोध किया। उनके साथ हल्द्वानी विधायक सुमित हृदेश भी थे। कापड़ी ने कहा कि हल्द्वानी में विरोध प्रदर्शन करने वाले युवाओं पर लाठीचार्ज करना राज्य सरकार का तानाशाही रवैया है। उन्होंने कहा कि अग्निपथ से युवाओं का भविष्य और बिगड़ जाएगा। इस योजना से उत्तराखंड के युवाओं का हित नहीं होगा। इसके खिलाफ विपक्ष बड़ा आंदोलन करेगा।

More Stories
संडे मार्केट की यातायात व्यवस्था बनाने हेतु दून पुलिस ने तैयार किया यातायात प्लॉन, वाहनों की पार्किंग हेतु चिन्हित किया गया बिग बाजार मॉल, सड़क पर वाहन खडा किया तो भरना होगा भारी जुर्माना
सार्वजनिक मार्ग पर तेजी व लापरवाही से वाहन चलाने वाले चालक के विरूद्ध धारा- 281 बीएनएस के तहत दर्ज किया गया अभियोग, अभियुक्त द्वारा हाईवे पर गलत दिशा में लापरवाही व खतरनाक तरीके से चलाया जा रहा था वाहन
मुख्यमंत्री ने किया ‘शीतलहर पूर्व तैयारी’ विषय पर कार्यशाला का शुभारंभ, आपदा प्रबंधन सामूहिक जिम्मेदारी, सभी विभाग समन्वित रूप से करें कार्य -मुख्यमंत्री