देहरादून
अग्निवीर योजना के ख़िलाफ़ युवाओं का ग़ुस्सा उत्तराखंड में भी देखने को मिल रहा है। उत्तराखंड के हल्द्वानी में अग्निवीर योजना का विरोध कर रहे युवाओं को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।
हल्द्वानी में भी केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध शुरूहो गया है। आज सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने नेशनल हाईवे पर जाम लगाया और तिकोनिया चौराहे पर मोदी सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी की। इस बीच युवाओं की पुलिस और प्रशासन से तीखी नोकझोंक भी हुई। प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार पर युवाओं के साथ धोखा करने का आरोप लगाया ।युवाओं के प्रदर्शन के कारण तिकोनिया नेशनल हाईवे पर लंबा जाम लग गया। सिटी मजिस्ट्रेट के साथ ही मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा बाद में पुलिस ने प्रदर्शन कारियो पर लाठीचार्ज कर खदेड़ा।
बता दे कि देशभर में युवा अग्निवीर योजना के ख़िलाफ़ जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं। कई राज्यों में प्रदर्शनकारियों ने ट्रेनों में आग लगा दी और बसों में भी जमकर तोड़ फोड़ की। अग्निवीर योजना के तहत युवाओं को 4 सालों के लिए फ़ौज में भर्ती किया जाएगा जिसके बाद उनकी सेवा पूरी होने पर उन्हें लगभग 12 लाख रुपए भी सरकार की तरफ़ से दिए जाएँगे. जैसे एक सेना के जवान को रिटायरमेंट के बाद लाभ मिलता है
More Stories
कृषि मंत्री गणेश जोशी ने केदारनाथ जीत पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को दी बधाई
महाराष्ट्र में महायुति की प्रचंड जीत सनातन की जीत: महाराज
भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के फ़िल्म बाजार में उत्तराखंड पवेलियन बना आकर्षण का केंद्र, नई फिल्म नीति -2024 को लेकर दिखा उत्साह, कई जाने माने फ़िल्म निर्माता, निर्देशक ने दिखाई रुचि