देहरादून
विश्व रक्तदाता दिवस पर राष्ट्रीय संस्था “ब्लड फ्रेंड्स” द्वारा पटेल नगर स्थित होटल “वाॅयस राॅय इन” में आयोजित भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें रक्तदान के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान करने वाले व्यक्तियों तथा संस्थाओं को सम्मानित किया गया।
अब तक रिकाॅर्ड 140 बार रक्तदान कर चुके यूथ रेडक्रास कमेटी के चेयरमैन अनिल वर्मा को मुख्य अतिथि व मुख्यमंत्री उत्तराखंड के प्रतिनिधि पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी, ब्लड फ्रेंड्स के संस्थापक सुमित गर्ग, चेयरमैन संजय सिंगला, नेशनल एसोसिएशन फार पैरेंट्स एण्ड स्टूडेंट्स राइट्स (एन ए पी एस आर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ़ खान तथा भाजपा नेता दीपक बाली ने “ह्यूमैनिटी अवार्ड स्वर्ण पदक तथा प्रशस्ति सम्मान पत्र” प्रदान करके सम्मानित किया।
रक्तदाता प्रेरक अनिल वर्मा ने अपने सम्बोधन में वर्तमान स्थिति में ब्लड बैंकों में रक्त की अत्यधिक कमी पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए युवाओं से प्रति तीन माह बाद स्वैच्छिक रक्तदान करने का आह्वान किया। उन्होंने रक्तदान के प्रति लोगों में व्याप्त शंकाओं को दूर करते हुए रक्तदान करने के अनेक फायदे गिनाए।
इसके साथ ही उत्तराखंड को थैलीसीमिया मुक्त राज्य बनाने के लिए विवाह से पूर्व लड़के व लड़की के रक्त की थैलीसीमिया जांच अवश्य ही करवाने का परामर्श दिया , ताकि कोई भी बच्चा थैलीसीमिया रक्त रोग लेकर पैदा न हो।
इस अवसर पर शक्ति भटनागर, विभा नौटियाल,श्रीमती प्रीति राठी,रमा गोयल,रोशन राणा,दीपक जेठी, अरूणा चावला,विजय राज, पियूष मौर्य आदि अनेक व्यक्तियों वह संस्थाओं को भी सम्मानित किया गया।
More Stories
सड़क हादसा : अनियंत्रित ट्रक ने मारी कई वाहनों को टक्कर, यूकेडी नेता त्रिवेंद्र पंवार सहित दो की मौत, मुख्यमंत्री धामी समेत तमाम नेताओ ने किया शोक व्यक्त
एसएसपी देहरादून को प्राप्त गोपनीय सूचना के आधार पर देर रात दून पुलिस की बड़ी कार्रवाई, निजी आवास पर आयोजित हाउस पार्टी पर पुलिस की रेड, 40 लड़के व 17 लड़कियों को अवैध रूप से हाउस पार्टी करते हुए धर दबोचा
मुख्यमंत्री धामी ने हाथीबड़कला स्थित मॉल में भारतीय हिन्दी फिल्म ‘दि साबरमती रिपोर्ट’ का किया अवलोकन, गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की घटना पर आधारित है फ़िल्म