हरिद्वार: निकटवर्ती ग्राम फेरूपुर में रविवार की दोपहर लक्सर की ओर से आ रही यात्रियों से भरी एक तेज रफ्तार बस सड़क किनारे विज्ञापन बोर्ड से टकरा गई। जिसके बाद अनियंत्रित हुई बस ईंट के ढेर की चपेट में आ गई। घटना में दस यात्रियों को चोट आई हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार रविवार दोपहर लक्सर.हरिद्वार मार्ग स्थित गांव फेरुपुर के नजदीक हरिद्वार जा रही यात्रियों से भरी बस सड़क किनारे खड़े विज्ञापन पोल से टकराकर ईंट के ढेर की चपेट में आ गई। बस में महिला, बच्चों सहित चालीस यात्री सवार थे, जो देहरादून एक सतसंग में शामिल होने जा रहे थे।
हादसा होते ही यात्रियों में चीख.पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बस में फंसे चालक और यात्रियों को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। चौकी प्रभारी फेरुपुर चरण सिंह चौहान ने बताया कि हादसे में कुछ यात्रियों को थोड़ी चोटें आई हैं। घायल यात्रियों की हालत खतरे से बाहर है।
More Stories
त्योहारी सीजन में मिलावटखोरों पर शिकंजा, धामी सरकार की सख्त कार्रवाई जारी, 180 किलो पनीर नष्ट, सैंपल जांच के लिए भेजे गए
मुख्यमंत्री धामी का चम्पावत विधानसभा क्षेत्र में सड़क मार्ग से व्यापक दौरा-ग्रामीणों से किया सीधा संवाद, महिलाओं ने फूलो और आशीर्वाद से किया स्वागत, मुख्यमंत्री बोले-“चम्पावत मेरी प्रेरणा है”
बिन्दाल पुल, चकराता रोड पर जहरीले धुंए व दुर्गंध का साया, प्लास्टिक की वाॅयर जलाकर उसमें से काॅपर निकालने का चल रहा है गोरखधंधा, लोगो के स्वास्थ्य के साथ किया जा रहा खिलवाड़