मुल्तान: पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। आजम क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में लगातार पचास से अधिक का स्कोर बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान आजम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मैच में 93 गेंदों में 77 रन बनाए और यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की।
यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बाबर का लगातार नौवां पचास से अधिक का स्कोर था, जो अब किसी भी बल्लेबाज द्वारा लगाया गया सर्वाधिक है। उनका यह सिलसिला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट से शुरू हुआ, जिसमें उन्होंने 196 रन बनाए, इसके बाद तीसरे और अंतिम टेस्ट में उन्होंने 66 और 55 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में बाबर ने तीन मैचों में 57, 114 और नाबाद 105 रन बनाए, वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकमात्र टी20 में उन्होंने 66 रन बनाए।
इससे पहले, पाकिस्तान के कप्तान ने बुधवार को मुल्तान में पहले एकदिवसीय मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक लगाकर एक शानदार रिकॉर्ड बनाया। वह एकदिवसीय मैचों में दो अलग-अलग मौकों पर लगातार तीन शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने।
बाबर ने 107 गेंदों में 103 रनों की पारी खेली और पाकिस्तान को पांच विकेट से जीत दिलाई। इस उत्कृष्ट उपलब्धि के साथ, बाबर ने विराट कोहली के लंबे समय से चले आ रहे रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया, इस प्रारूप में कप्तान के रूप में सबसे तेज 1,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान के रूप में अपनी 13 वीं पारी में मील का पत्थर हासिल किया, जबकि कोहली को वहां पहुंचने में 17 पारियां लगीं।
मैच की बात करें तो, पाकिस्तान ने बाबर (77) और इमाम-उल-हक (72) के बेहतरीन पारियों की बदौलत निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट पर 275 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम केवल 155 रनों पर ही सिमट गई। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अपराजेय बढ़त हासिल कर ली।
More Stories
UPES यूनिवर्सिटी में दून पुलिस ने किया जागरूकता गोष्ठी का आयोजन, यूनिवर्सिटी के पदाधिकारी एवं पीजी/होस्टल के संचालक गोष्ठी में हुये शामिल, छात्र छात्राओं से भराये जा रहे कान्सर्ट फाॅर्म/शपथ पत्र का लिया फीडबैक
सीएम धामी से गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम सारकोट की ग्राम प्रधान प्रियंका नेगी ने की भेंट, सारकोट में हुए विभिन्न विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त
अंबाला में उत्तराखंड के युवक साहिल बिष्ट की हत्या की घटना पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से दूरभाष पर की वार्ता