कीव: यूक्रेन पर रूस के हमले के 100 दिन बाद भी यूक्रेनी सैनिक जांबाजी से लड़ रहे हैं। डोनबास के सबसे बड़े शहर सीविरोडोनेस्क के ज्यादातर इलाकों पर रूसी सेना के कब्जे के बाद यूक्रेन के सैनिकों ने खेरसान में पलटवार करते हुए कुछ गांवों को वापस छीन लिया है। वहीं लुहांस्क के लिसिचांस्क शहर में भीषण लड़ाई जारी है। वहां रूसी सेना आगे बढ़ रही है।यूक्रेन की सुरक्षा परिषद के सचिव ओलेक्सी दानिलोव ने कहा है कि डोनबास (लुहांस्क और डोनेस्क) में रूसी सेना लगातार गोलाबारी कर रही है।सीविरोडोनेस्क में लड़ रहे यूक्रेनी नेशनल गार्ड के कमांडर पेट्रो कुसिक ने कहा कि रूसी टैंकों और तोपों के हमले कम करने के लिए उनके जवान रूसी सेना से सड़कों पर नजदीक जाकर लड़ रहे हैं। इसमें हमें सफलता मिल रही है। कई स्थानों पर नेशनल गार्ड ने रूसी सेना को पीछे भी धकेला है। मारियुपोल की तरह सीविरोडोनेस्क में रूसी हमलों से भारी नुकसान हुआ है। यहां की 90 फीसदी से अधिक इमारतें ध्वस्त हो गई हैं या फिर उन्हें भारी नुकसान हुआ है। दोनों पक्षों के हजारों लोग भी मारे गए हैं।इधर, मारियुपोल में युद्ध के दौरान ध्वस्त और क्षतिग्रस्त हुई इमारतों का मलबा हटाकर उनकी मरम्मत या पुनर्निर्माण की तैयारी हो रही है। यहां ज्यादातर इमारतों के मलबे से 50 से 100 शव मिल रहे हैं। हफ्तों चली भीषण लड़ाई के बाद रूसी सेना मई में शहर पर कब्जा कर पाई थी। इस दौरान हुई रूसी सेना की गोलाबारी और बमबारी से मारियुपोल की 90 फीसदी इमारतें ध्वस्त या बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थीं।
More Stories
कृषि मंत्री गणेश जोशी ने मेक्सिको के कैंकन में आयोजित तीन दिवसीय थोक बाजार विश्व संघ सम्मेलन 2023 में किया प्रतिभाग
मुख्यमंत्री ने अबू धाबी में निर्माणाधीन बीपीएस हिन्दू मन्दिर में ईंट रखकर की कारसेवा
सीएम के यूएई दौरे में 15 हजार 475 करोड़ के निवेश प्रस्तावों को मिली मंजूरी, दूसरे दिन हुए 3550 करोड़ के इन्वेस्टमेंट MoU