हरिद्वार: डीसीएम चालक ने ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्राली को टक्कर मार दी, जिसमें ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मौका पाकर डीसीएम चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया।
जानकारी के मुताबिक दिल्ली-हरिद्वार बाईपास पर ढंढेरा निवासी नेत्रपाल ईंटों से भरी ट्रैक्टर को लेकर हाइवे से जा रहा था, जैसे ही वह नगला इमरती ओवरब्रिज के पास पहुंचा, तभी पीछे से आ रहे एक डीसीएम चालक ने ट्राली में जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गयी।
मौका पाकर डीसीएम चालक फरार हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया, तथा दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कोतवाली भिजवाया। पुलिस फरार चालक की तलाश में जुटी है।
More Stories
उपद्रवी छात्रों के विरूद्ध दून पुलिस की सख्ती, हुडदंग करने वाले 5 छात्रों को पुलिस ने हिरासत में लिया
कुख्यात वाल्मिकी गैंग के विरुद्ध एसटीएफ का आपरेशन, गैंग के 2 सदस्यों को किया गिरफ्तार,अवैध रुप से संपत्तियों को कब्जाने के लिए प्रवीण वाल्मिकी गैंग अब तक कर चुका है कई हत्याये
दून पुलिस के कब्जे में आया भूमि धोखाधडी का मास्टर माइंड, 6 माह से चल रहा था फरार, पुरोला उत्तरकाशी में छुप कर रह रहा था अभियुक्त, अभियुक्त के विरूद्व भूमि धोखाधडी के 11 अभियोग है पंजीकृत, करोडो की कर चुका है ठगी