पौड़ी
एसडीआरएफ टीम को सूचना मिली कि फरीकोद पंजाब से श्री हेमकुंड साहिब यात्रा करने के लिए 03 युवकों का दल ऋषिकेश से निकला था। मालाकुंटी के पास अपना वाहन सड़क के किनारे खड़ा करके गंगा नदी में नहाने चले गए। गंगा नदी का बहाव तेज होने पर तीनों युवक नदी के तेज बहाव के साथ बहने लगे। वहां मौजूद स्थानीय लोगों द्वारा 02 युवकों रेस्क्यू कर बचा लिया गया, परंतु एक युवक तेज बहाव के साथ बह गया। जिसकी सर्चिंग हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।
उपरोक्त सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ पोस्ट ढालवाला से डीप डाइविंग टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची व सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। गहन सर्चिंग के उपरांत लापता युवक का कोई सुराग नही मिल पाया।
आज दिनांक 06 जून 2022 को एसडीआरएफ पोस्ट ढालवाला से डीप डाइविंग टीम द्वारा पुनः सर्चिंग की गई, सर्चिंग के दौरान डीप डाइवर मातबर सिंह द्वारा पानी की गहराई में जाकर सर्च किया गया। लगभग 25 से 30 फीट गहराई में जाकर उक्त युवक नाम मनदीप सिंह s/o इंद्रजीत सिंह उम्र 23 वर्ष
R/O गुरुतेग बहादुर नगर 1/2 थाना फरीदकोट पंजाब का शव बरामद कर मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर जिला पुलिस को सुपुर्द किया गया।
एसडीआरएफ डीप डाइविंग टीम में आरक्षी मातवर सिंह, अनूप सिंह, बलबीर, अमीचंद, अनिल कोठियाल घटनास्थल पर शामिल रहे।
More Stories
UPES यूनिवर्सिटी में दून पुलिस ने किया जागरूकता गोष्ठी का आयोजन, यूनिवर्सिटी के पदाधिकारी एवं पीजी/होस्टल के संचालक गोष्ठी में हुये शामिल, छात्र छात्राओं से भराये जा रहे कान्सर्ट फाॅर्म/शपथ पत्र का लिया फीडबैक
सीएम धामी से गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम सारकोट की ग्राम प्रधान प्रियंका नेगी ने की भेंट, सारकोट में हुए विभिन्न विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त
अंबाला में उत्तराखंड के युवक साहिल बिष्ट की हत्या की घटना पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से दूरभाष पर की वार्ता