देहरादून:
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ उत्तरकाशी जिले में स्थित घटनास्थल का दौरा करेंगे।
रविवार रात को उत्तरकाशी जिले के डामटा के पास मध्य प्रदेश के श्रद्धालुओं की एक बस पांच सौ फिट गहरी खाई में गिर गई थी। इस हादसे में 26 लोगों की मौत हुई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल से देहरादून के लिए रवाना हो गए हैं। इसी बीच जानकारी मिली है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को प्रातः 8 बजे घटनास्थल का दौरा करने जाएंगे। उनके साथ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री चौहान और वरिष्ठ अधिकारी भी होंगे।
मुख्यमंत्री धामी ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनाें को एक लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये देने की घोषणा की है। इससे पहले मध्यप्रदेश सरकार ने भी मृतकों के परिजनों को पांच लाख और घायलों को पचास हजार और केन्द्र ने भी प्रधानमंत्री कोष से मृतकों के परिजनों को को दो-दो लाख और घायलों को पचास हजार रुपये देने की घोषणा की है।
इसी बीच उत्तरकाशी पुलिस की मीडिया सेल ने बताया कि यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर डामटा के पास हुई बस दुर्घटना में राहत एवं बचाव कार्य जारी है। जिलाधिकारी उत्तरकाशी, अभिषेक रुहेला एवं एसपी उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी स्वयं मौके पर हैं।
More Stories
कोतवाली पटेलनगर क्षेत्रान्तर्गत मेहूँवाला माफी, लोहियानगर व ब्रहमपुरी मे की गई सत्यापन की कार्यवाही, संदिग्धों को थाने में लाकर की गई पूछताछ
श्री राम नवमी के उपलक्ष्य में श्री राम सेना समिति के द्वारा पद यात्रा का आयोजन, भारी संख्या में लोगों ने लिया भाग
चारधाम मार्ग पर मिलेगा स्वच्छ और शुद्ध भोजन, खाद्य संरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग ने हरित चारधाम यात्रा थीम पर शुरू किया अभियान, तीर्थ यात्रियों- खाद्य कारोबारियों से लेकर स्थानीय लोगों तक सभी का चाहिए सहयोग- मुख्यमंत्री