देहरादून: आम आदमी पार्टी के सभी पदाधिकारियों ने राजपुर रोड स्थित गांधी पार्क के बाहर धरना देकर कश्मीर में लगातार कश्मीरी पंडितों और हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर धरना प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार से इस मामले में कड़ी कार्यवाही करने की मांग की। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश संगठन समन्वयक जोत सिंह बिष्ट जी ने कहा कि ,आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के आहवाहन पर दिल्ली से लेकर देश के सभी राज्यों के मुख्य शहरों में आम आदमी पार्टी देश में बढ़ रहे आतंकवाद की घटनाओं और कश्मीर में लगातार हो रही घटनाओं को लेकर आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता केंद्र सरकार को नींद से जगाने के लिए धरने पर बैठे हैं।
उन्होंने धरने पर बैठे सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं का गर्मजोशी से स्वागत और धन्यवाद किया। उन्होंने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 56 नहीं बल्कि 156 इंच का सीना लगातार दिखाते थे। लेकिन अब वह कश्मीर की घटनाओं और देश में बढ़ रही आतंकवादी घटनाओं को लेकर आखिर क्यों मौन है।उन्होंने आगे कहा कि जहां देश की सुरक्षा का सवाल होगा वहां आम आदमी पार्टी हमेशा केंद्र सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहेगी। लेकिन अगर केंद्र सरकार अपनी जिम्मेदारियों से मुंह मोडेगी तो हम केंद्र सरकार पर सवाल खड़ा करने का काम भी जरूर करेंगे।
साथ ही उन्होंने बताया कि कश्मीर में लगातार बढ़ रही आतंकवादी घटनाओं को लेकर केंद्र सरकार को आतंकवाद का खात्मा करने के लिए कड़े कदम उठाने चाहिए और जिन कश्मीरी लोगों पर लगातार हमले हो रहे हैं उनको बचाने का भी सरकार को भरसक प्रयास करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह का माहौल कश्मीर में बना हुआ है उससे वहां रह रहे कश्मीरी पंडित और अन्य हिंदू लोग अपने आप को असहज महसूस कर रहे हैं और लगातार वहां से पलायन जारी है, एक ओर तो केन्द्र सरकार कश्मीर फाइल्स दिखाकर अपनी पीठ थपथपा ने का काम कर रही है और दूसरी और जब कश्मीरी पंडितों पर अत्याचार हो रहा है तब केंद्र सरकार मौन हो जाती है इसलिए केंद्र सरकार को अपना मौन तोड़ते हुए अपनी जिम्मेदारियों का गंभीरता पूर्वक निर्वहन करना चाहिए।
इस दौरान धरना स्थल पर जोत सिंह बिष्ट,आजाद अली,उमा सिसोदिया,डिंपल सिंह,रविन्द्र आनंद,प्रवीण बंसल,डी के पाल , रजिया बेग, सीमा कश्यप, विजय पंवार, राजू मौर्या, नितिन जोशी, सागर हांडा,हिमांशु पंडीर, कुलदीप सहदेव, रेहाना प्रवीन, सुदेश सैनी, श्याम लाल समेत सैकडों आप कार्यकर्ता मौजूद रहे।
More Stories
UPES यूनिवर्सिटी में दून पुलिस ने किया जागरूकता गोष्ठी का आयोजन, यूनिवर्सिटी के पदाधिकारी एवं पीजी/होस्टल के संचालक गोष्ठी में हुये शामिल, छात्र छात्राओं से भराये जा रहे कान्सर्ट फाॅर्म/शपथ पत्र का लिया फीडबैक
सीएम धामी से गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम सारकोट की ग्राम प्रधान प्रियंका नेगी ने की भेंट, सारकोट में हुए विभिन्न विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त
अंबाला में उत्तराखंड के युवक साहिल बिष्ट की हत्या की घटना पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से दूरभाष पर की वार्ता