महिला ने खुद को बताया मां पार्वती का अवतार, भगवान शिव से शादी करने पर अड़ी, महिला की जिद के आगे पुलिस हुई बेबस ।

पिथौरागढ़

उसकी इस जिद के आगे पुलिस बेबस है। इसलिए कि हरमिंदर कौर नाम की इस महिला ने जबरदस्ती करने पर आत्महत्या की धमकी दी है। पिथौरागढ़ के एसपी लोकेंद्र सिंह का कहना है कि कुछ की एक छोटी टीम उसे पहाड़ से उतारने गई थी मगर आत्महत्या की धमकी के चलते खाली हाथ लौटना पड़ा।

अलीगंज, लखनऊ की एक महिला ने खुद को मां पार्वती का अवतार बताते हुए भगवान शिव से शादी रचाने की जिद पकड़ ली है। उसकी इस जिद के आगे पुलिस बेबस है। इसलिए कि हरमिंदर कौर नाम की इस महिला ने जबरदस्ती करने पर आत्महत्या की धमकी दी है। पिथौरागढ़ के एसपी लोकेंद्र सिंह का कहना है कि कुछ की एक छोटी टीम उसे पहाड़ से उतारने गई थी मगर आत्महत्या की धमकी के चलते खाली हाथ लौटना पड़ा।
जानकारी के अनुसार इस समय ये महिला भारत-चीन सीमा के पास नाभिधांग के प्रतिबंधित इलाके में अवैध रूप से रह रही है। पुलिस की एक टीम उसे वहां से ले जाने के लिए गई थी, लेकिन उसे खाली हाथ लौटना पड़ा क्योंकि महिला ने आत्महत्या करने की धमकी दे दी।
पुलिस के मुताबिक वो महिला मानसिक रूप से स्वस्थ्य नहीं है क्योंकि वह खुद को ईश्वर का अवतार बता रही है। पुलिस टीम उस महिला को वापस लाने के लिए गई तो उसने जाने से साफ मना कर दिया। जब दबाव बनाया गया को उसने आत्महत्या की बात कही लिहाजा पुलिस को बैरंग लौटना पड़ा।

बताया जा रहा है कि महिला अपनी मां के साथ 15 दिनों के लिए गुंजी गई हुई थी लेकिन जिस जगह पर वो रह रही थी वो प्रतिबंधित इलाका था, ऐसे में 25 मई के बाद से उसे वहां रहने की इजाजत नहीं थी. लेकिन महिला ने खुद को माता पार्वती का अवतार बता शिव से शादी करने की जिद पकड़ ली। उसने उस इलाके से हटने से मना कर दिया। अब पुलिस उसे वहां से हटाने की जुगत लगा रही है।

बताया जा रहा है कि महिला ने जिस जगह धूनी रमा रखी है वहां से होते हुए लोग कैलाश मानसरोवर के लिए जाते हैं। महिला का कहना है कि वह कैलाश पर्वत के वासी भगवान शिव से शादी करेगी।

About Author

You may have missed