ओटोवा: फ्रांस और कनाडा में मंकी पॉक्स ने तेजी से पांव पसारने शुरू कर दिए हैं। फ्रांस में मरीजों की संख्या 50 पार कर गई है। कनाडा में भी 71 नए मरीज सामने आए हैं। फ्रांस के मरीजों में 20 ऐसे हैं जो हाल ही में विदेश यात्रा से लौटे हैं।
फ्रांस की सार्वजनिक स्वास्थ्य एजेंसी सैंटे पब्लिक के मुताबिक 03 जून को स्थानीय समयानुसार अपराह्न 2 बजे तक फ्रांस में मंकी पॉक्स के 51 मरीजों की पुष्टि हुई है। यह मरीज 22 से 63 वर्ष की आयु के पुरुष के हैं।
कनाडा के क्यूबेक प्रांत में भी मंकी पॉक्स के 71 मरीज सामने आए हैं। इन मरीजों के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 77 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी। मंत्रालय के मुताबिक 71 मरीजों में पांच ओंटारियो और एक अल्बर्टा का है।
More Stories
ऋषिकेश और हरिद्वार के औषधि विक्रेताओं पर एफडीए की छापेमारी, खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन को मिली गंभीर अनियमितताएं, हरिद्वार की पांच फर्मों के लाइसेंस होंगे निरस्त, दो फर्मां पर दवा बिक्री पर रोक
डा. नंदकिशोर को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड
234 गैरहाजिर बॉण्डधारी चिकित्सक होंगे बर्खास्तः डॉ. धन सिंह रावत* *अनुबंध के तहत गायब चिकित्सकों से मेडिकल कॉलेज करेंगे वसूली* *स्वास्थ्य विभाग एनएमसी को भेजेगा बर्खास्त चिकित्सकों की सूची