देहरादून
उत्तराखंड सरकार द्वारा जारी किए जाने वाले बड़े टेंडरों को छोटा किये जाने की मांग को लेकर आज देहरादून ठेकेदार कल्याण समिति से जुड़े ठेकेदारों के एक प्रतिनिधि मंडल ने कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज से मुलाकात की और अपनी समस्या उनके समक्ष रखी। ठेकेदारों का कहना था कि पिछले दो सालों से कोरोना महामारी के चलते सभी उद्योग और काम धंधे वैसे ही चौपट हो गए है अब ऐसे में ठेकेदारी जोकि उत्तराखंड के लोगों का एकमात्र रोजगार है उसमे भी बड़े बड़े टेंडर जारी कर बड़ी कंपनियों को दिए जा रहे है जिससे छोटा ठेकेदार भुखमरी की कगार पर पहुंच गया है। ठेकेदारों का कहना था कि सरकार को चाहिए कि बड़े टेंडरों को छोटा करे जिससे कि छोटा ठेकेदार रोजगार पा सके और अपने परिवार का गुजर बसर कर सके।

More Stories
चारधाम यात्रा को लेकर बड़ी घोषणा, 23 अप्रैल को खुलेंगे भगवान बदरीनाथ धाम के कपाट, 19 अप्रैल को श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोले जाएंगे गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट
शीतलहरी रात्रि में अचानक शहर के चौक-चौराहों पर पंहुच डीएम ने देखी अलाव व्यवस्था, रेनबसेरों में रहने वालों का जाना हाल
मुख्यमंत्री धामी की जन-केंद्रित पहल का असर, “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” से 3.56 लाख से अधिक लोग लाभान्वित