देहरादून
नगर निगम कर्मचारी यूनियन के सात बार के अध्यक्ष नाम बहादुर के साथ ही कैशियर सुधीर शर्मा आज मंगलवार को सेवानिवृत्त हो गए। इस दौरान नगर आयुक्त मनुज गोयल, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अशोक वर्मा और पार्षद नीनू सहगल ने दोनों सेवानिवृत्त कर्मियों को बधाई देकर उनका माल्यार्पण कर सम्मान किया।
सेवानिवृत्त को लेकर हुआ कार्यक्रम नगर निगम के टाउन हॉल में किया गया।
इस अवसर पर नगर आयुक्त मनुज गोयल ने कहा कि रिटायरमेंट के अवसर पर ही सेवानिवृत्ति की धनराशि दी जाती है, उसका इंतजाम पहले ही होना चाहिय, ताकि सेवानिवृत्ति के बाद कर्मियों को निगम के चक्कर ना मारना पड़े। कर्मचारियों की दिक्कतों को हल करने का प्रयास किया जाएगा।
इस मौके पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष अशोक वर्मा ने कहा कि नगर निगम का स्टाफ बड़ी विषम परिस्थितियों में काम करता है। स्टाफ पर कई प्रकार के दबाव रहते है। इसके बावजूद यहां का स्टाफ बहेतर रिजल्ट देता है। उन्होंने कहा कि मैं आशा करता हूँ कि चयनित बोर्ड के सभी जनप्रतिनिधि और स्टाफ मिलकर शहर की सेवा लिए निरन्तर कार्य करते रहेंगे। इस मौके पर पार्षद अमिता सिंह ने भी अध्यक्ष नाम बहादुर के साथ ही कैशियर सुधीर शर्मा पुष्प गुच्छ भेंट किया।
कार्यक्रम में सेवानिवृत्त हुए नाम बहादुर और सुधीर शर्मा ने सभी कर्मचारियों का सदैव सहयोग देने के लिए हृदय से आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन कर्मचारी यूनियन के महामंत्री सतेंद्र कुमार ने किया। निगम कर्मचारियों ने इस दौरान सभी को मिस्ठान भी वितरित किया। इस दौरान सहायक नगर आयुक्त राजेश नैथानी, कर अधीक्षक धर्मेश पैन्यूली, भूमि अधीक्षक विनय प्रताप, अधिशासी अभियन्ता अनूप भटनागर,विधुत विभाग के इंचार्ज रंजीत राणा, नेपाल सिंह,के अलावा सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
More Stories
फिल्मी स्टाइल में मादक पदार्थो की तस्करी करने वाला नशा तस्कर आया दून पुलिस की गिरफ्त में, चावल के नये कट्टों में अवैध स्मैक को छिपाकर करता था तस्करी
मुख्यमंत्री ने वित्त विभाग की समीक्षा के दौरान दिए निर्देश, विभागों द्वारा माह दिसम्बर तक बजट का 80 प्रतिशत तक खर्च किया जाए- मुख्यमंत्री
नवरात्रि में अष्टमी के दिन भी जारी रहा एफडीए का राज्यव्यापी अभियान, मिलावटी कुट्टू के आटे पर शिकंजा, 94 प्रतिष्ठानों पर छापेमारी, देहरादून में 50 किलो आटा नष्ट,