गुप्तकाशी: गत दो दिनों से मद्महेश्वर से आगे पांडवसेरा में फंसे सात पर्यटकों को सेना की मदद से आज प्रातः सकुशल निकाल लिया गया है। पर्यटकों को एयरफोर्स यूनिट सरसावा-सहारनपुर से मंगाये गये चॉपरों द्वारा गौचर में सुरक्षित लाया गया, जहां उन्हें आईटीबीपी की टीम द्वारा प्राथमिक उपचार दिया गया।
मद्महेश्वर से आगे स्थित पाण्डवसेरा में गत दो दिनों से 7 पर्यटक फंसे हुए थे। खराब मौसम के चलते राहत एवं बचाव कार्य में परेशानियां आ रही थीं। जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग मयूर दीक्षित के निर्देशन में आपदा प्रबंधन रुद्रप्रयाग ने रेस्क्यू अभियान चलाया। 29 मई को जोशीमठ में एयरफोर्स यूनिट सरसावा (सहारनपुर, उत्तरप्रदेश) से चॉपर बुलाए गए आज सुबह करीब पांच बजे दोनों चापर विंग कमांडर प्रभात शुक्ला व दानिश के नेतृत्व में गौचर हवाई पट्टी से उड़ान भरकर पाण्डवसेरा निकले जिसके बाद पाण्डवसेरा में फंसे सात पर्यटकों का सफल रेस्क्यू किया गया। सुबह ठीक 7.40 बजे पर्यटकों को चॉपर के जरिये गौचर पहुंचाया गया। जहां पहले से मौजूद आईटीबीपी के असिस्टेंट कमांडेंट डॉ. विशाल चौधरी आर आईटीबीपी की टीम ने सभी पर्यटकों को प्राथमिक उपचार दिया गया।
More Stories
UPES यूनिवर्सिटी में दून पुलिस ने किया जागरूकता गोष्ठी का आयोजन, यूनिवर्सिटी के पदाधिकारी एवं पीजी/होस्टल के संचालक गोष्ठी में हुये शामिल, छात्र छात्राओं से भराये जा रहे कान्सर्ट फाॅर्म/शपथ पत्र का लिया फीडबैक
सीएम धामी से गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम सारकोट की ग्राम प्रधान प्रियंका नेगी ने की भेंट, सारकोट में हुए विभिन्न विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त
अंबाला में उत्तराखंड के युवक साहिल बिष्ट की हत्या की घटना पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से दूरभाष पर की वार्ता