देश में 24 घंटे में कोरोना के 2,706 नए मरीज

नई दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटे के दौरान सोमवार सुबह आठ बजे तक कोरोना संक्रमित 2,706 नये मरीज मिले हैं। इस अवधि में कोरोना महामारी को मात देने वालों की संख्या 2,070 रही, जबकि कोरोना संक्रमित 25 मरीजों की मौत हो गई।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अबतक कुल 4 करोड़ 26 लाख 13 हजार 440 कोरोना के मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। मौजूदा रिकवरी दर 98.74 प्रतिशत है। फिलहाल देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 17 हजार, 698 है। दैनिक संक्रमण दर 0.97 प्रतिशत है।

आईसीएमआर के मुताबिक बीते 24 घंटे में 2.78 लाख से ज्यादा टेस्ट किए गए। उल्लेखनीय है कि अबतक कुल 85 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं।

About Author

You may have missed