देहरादून
आईएसबीटी के पास स्थित चाय की दुकान पर दो युवतियों पर फब्तियां कसने के आरोपियों का विरोध किया उन्होंने मारपीट कर दी। आरोप है कि रोकने पर उन्होंने दो युवकों पर चाकू से हमला कर दिया। हमले एक युवक को गंभीर चोट आई है। तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानलेवा हमला करने को लेकर मोहम्मद कासिम निवासी मोरोवाला, क्लेनमटाउन ने पटेलनगर थाने में तहरीर दी। कहा कि 21 मई की शाम को उनका पुत्र आसिफ और उसका दोस्त दानिश निजी काम से आईएसबीटी गए थे। वहां दोनों एक दुकान पर चाय पीने लगे। तभी दो युवतियां भी चाय पीने आईं। युवतियां को देखते ही वहां पहले से मौजूद तीन चार अन्य लड़कों ने उन पर छिंटाकशी शुरू कर दी। आरोप है कि आसिफ और दानिश ने विरोध किया तो उनपर चाकू से हमला कर दिया गया। चाकू आसिफ की पीठ में घुस गया। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां सर्जरी कर डाक्टरों ने चाकू बाहर निकाला। मौक के पर मारपीट के दौरान आरोपी आपस में एक दूसरे का नाम सुमित डोभाल, विशाल और सागर कुमार ले रहे थे। इसी आधार पर आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने जानलेवा हमले के आरोपी में मुकदमा दर्ज किया है। इंस्पेक्टर पटेलनगर रविंद्र यादव ने बताया कि पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
More Stories
लल्लन गैंग आया दून पुलिस की गिरफ्त में, अलग- अलग थाना क्षेत्रो में हुई चोरी की 2 बडी घटनाओं का दून पुलिस ने किया खुलासा, गैंग के सरगना सहित 2 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
ऑपरेशन कालनेमि” चमत्कार के नाम पर लोगो की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने वाले 2 ढोंगी आये दून पुलिस की गिरफ्त में
एसटीएफ साइबर क्राइम पुलिस टीम की बड़ी कार्रवाई, OLX पर मकान किराए पर देने का विज्ञापन देकर ठगी करने वाले अभियुक्त को राजस्थान से किया गिरफ्तार