उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर, प्राइवेट स्कूलों में गरीब छात्रों की निशुल्क पढ़ाई के लिए लॉटरी जारी।

देहरादून

उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर है प्राइवेट स्कूलों में पार्टी नियमों के तहत 25% एडमिशन गरीब छात्रों के किए जाने को लेकर शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी और समग्र शिक्षा के अपर राज्य परियोजना निदेशक डॉ मुकुल कुमार सती की मौजूदगी में लॉटरी प्रक्रिया निकाली गई। जिसमें छात्रों को स्कूल आवंटित किए गए। प्रदेश भर में 33672 सीटों पर गरीब छात्रों के एडमिशन होने थे।
जिसमें आठवीं तक की पढ़ाई छात्रों के लिए निशुल्क कराई जाएगी। लेकिन 33672 सीटों में से प्रदेश भर में 17662 छात्रों का ही चयन हुआ है, 33672 पदों के लिए 28066 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिनमें से 21922 आवेदन सही पाए गए। लेकिन 17662 बच्चों को स्कूल आवंटित कर दिए गए। छात्रों को कौन सी स्कूल आवंटित किए गए हैं इसका मैसेज होने मोबाइल नंबर पर भी पहुंच गया है 20 जुलाई से पूर्व चयनित विद्यालय से संपर्क करते हुए छात्रों को प्रवेश की प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी। माना जा रहा है कि शिक्षा विभाग एक बार जो खाली सीटें बची हुई है उसके लिए फिर से आवेदन और लॉटरी की व्यवस्था निकालेगा ताकि सत प्रतिशत जो सीटें निर्धारित निशुल्क पढ़ाई की गरीब छात्रों के लिए हैं वह भरी जा सके।

About Author

You may have missed