सहस्रधारा में अतिक्रमण की होगी जांच,सीसीएफ ने दिए निर्देश, वन भूमि पर हो रहे कब्जों की होगी जांच।

देहरादून

सहस्रधारा में वन भूमि पर हो रहे कब्जों की जांच होगी। इसमें विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों की भूमिका भी देखी जाएगी। सीसीएफ गढ़वाल ने जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

सहस्रधारा में लगातार पहाड़ खोदकर सरकारी जमीनों पर प्लाटिंग की जा रही है। यही नहीं सैकड़ों की संख्या में इसमें पेड़ भी काटे जा रहे हैं। एक मामले में वन विभाग एक प्रापर्टी डीलर के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर चुका है। लेकिन इसके बावजूद वहां धड़ल्ले से पहाड़ों का कटान जारी है। जिससे वहां आसपास के बसासत वाले इलाकों में और पर्यटक स्थल में भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है। स्थानीय लोग भी कई बार विभाग व प्रशासन से इसकी शिकायत कर चुके हैं। लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है। सीसीएफ गढ़वाल सुशांत पटनायक ने मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने इस मामले में जांच कर जल्द रिपोर्ट देने के निर्देश डीएफओ को दिए हैं। सुशांत पटनायक ने बताया कि किसी को भी एक इंच वन भूमि पर कब्जा करने नहीं दिया जाएगा। इस मामले की जांच करवाई जा रही है,अगर विभाग के अधिकारी या कर्मचारियों की भी लापरवाही मिली तो कार्रवाई होगी।

About Author

You may have missed