देहरादून
नमामि नर्मदा संघ ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को उप चुनाव में अपना समर्थन दिया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं महामंत्री संगठन को प्रेषित समर्थन पत्र में संघ ने चंपावत विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी पुष्कर सिंह धामी को अपना समर्थन देते हुए उनके बड़ी जीत की शुभकामनाएं दी है।
संघ के संस्थापक अध्यक्ष हरीश चंद्र उनियाल ने समर्थन देते हुए कहा सीएम धामी के नेतृत्व में पिछली सरकार में बेहतर से कार्य हुए हैं, धामी राज्य के विकास की सोच रखते हैं एवं सभी को साथ लेकर चल रहे हैं। उनियाल ने कहा ऐसे में उनका चंपावत सीट जीतना बेहद जरूरी है। उन्होंने पार्टी प्रदेशाध्यक्ष को संघ का समर्थन पत्र सौंपते हुए आश्वासन दिया कि आगामी चुनाव में नमामि नर्मदा संघ के सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर चंपावत जाएंगे और धामी के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने संघ से जुड़े दो दर्जन से अधिक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की सूची सौंपते हुए प्रदेश अध्यक्ष को आश्वस्त कर कहा की उनके कार्यकर्ता विधानसभा के हर बूथ में जाकर वोटर से विकास के नाम पर मतदान करने की अपील करेंगे।
गौरतलब है कि चंपावत के निवर्तमान विधायक कैलाश चंद्र गहतोड़ी द्वारा इस्तीफा देने से चंपावत सीट खाली हुई है। भाजपा ने इस सीट से पुष्कर सिंह धामी को प्रत्याशी घोषित किया है जबकि कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के खिलाफ निर्मला गहतोड़ी को मैदान में उतारा है। उप चुनाव के लिए आगामी 31 मई को मतदान होगा और तीन जून को मतगणना होना सुनिश्चित है।
इस अवसर पर संस्थापक एवं अध्यक्ष हरीश चंद्र उनियाल के साथ प्रदेश अध्यक्ष खुशीराम रणकोटी संघ के राष्ट्रीय मीडिया एडवाइजर गोपाल चंद्र जोशी सहित संघ के कार्यकर्ता मौजूद रहे
More Stories
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालो पर चला दून पुलिस का डंडा, ओवर लोडिंग में 34 डम्पर/एल०पी० ट्रक तथा 2 यूटिलिटी वाहनो को किया सीज, शराब पीकर वाहन चलाने वाले 16 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार
आपदा मद में उत्तराखण्ड के लिए 139 करोड़ की धनराशि मंजूर, सिविल डिफेंस के प्रशिक्षण के लिए भी मिली धनराशि, सीएम धामी ने केंद्रीय मदद के लिए जताया प्रधानमंत्री और गृहमंत्री का आभार
एसएसपी ने नगर क्षेत्र में बोटल नेक/दुर्घटना सम्भावित स्थानों का किया स्थलीय निरीक्षण, सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिये प्रभावी कदम उठाने के दिये निर्देश