देहरादून
बीते रोज गूँज संस्था की अध्यक्ष सोनिया आनंद द्वारा मेयर सुनील उनियाल गामा के साथ हुई अभद्रता मामले ने तूल पकड़ लिया है। मेयर के समर्थन में आज नगर निगम कर्मचारियों ने सभी विभागों में हड़ताल कर ताले लगा दिए और हड़ताल पर चले गए वही बीजेपी पार्षदों ने भी नगर आयुक्त कार्यालय के बाहर नारेबाजी के बीच धरना दिया और एक ज्ञापन नगर आयुक्त को सौंपा। पार्षद और कर्मचारी सोनिया आनंद द्वारा मेयर से सार्वजनिक रूप से माफी मांगे जाने की मांग कर रहे है।निगम कर्मचारियों ने भी 24 घंटे का दिया है अन्यथा शहर की सफाई व्यवस्था ठप्प किये जाने की चेतावनी दी है।
इस मामले पर मेयर सुनील उनियाल गामा का कहना था कि एक जनप्रतिनिधि पर बिना साक्ष्यों के आरोप लगाना उचित नही है साथ ही वे मातृशक्ति का सम्मान करते है इसलिए उन्होंने सोनिया आनंद के साथ किसी प्रकार का दुर्व्यवहार नही किया लेकिन उन्होंने जो बदतमीजी की है उससे वे आहत है।
बता दे कि बीते रोज गूंज संस्था की अध्यक्ष सोनिया आनंद ने उनके द्वारा सहस्त्रधारा रोड पर बनाये गए पार्क की एनओसी निरस्त किये जाने को लेकर मेयर सुनील उनियाल गामा के कक्ष में जबरन घुसकर हंगामा किया था साथ ही उनके साथ अभ्रदता की थी।
More Stories
UPES यूनिवर्सिटी में दून पुलिस ने किया जागरूकता गोष्ठी का आयोजन, यूनिवर्सिटी के पदाधिकारी एवं पीजी/होस्टल के संचालक गोष्ठी में हुये शामिल, छात्र छात्राओं से भराये जा रहे कान्सर्ट फाॅर्म/शपथ पत्र का लिया फीडबैक
सीएम धामी से गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम सारकोट की ग्राम प्रधान प्रियंका नेगी ने की भेंट, सारकोट में हुए विभिन्न विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त
अंबाला में उत्तराखंड के युवक साहिल बिष्ट की हत्या की घटना पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से दूरभाष पर की वार्ता