देहरादून
अद्वितीय दिव्य केंद्र श्री 11 मुखी हनुमान जी धाम जामुन वाला देहरादून मैं बाबा भवानी गिरी जी महाराज संस्थापक के सानिध्य में हनुमान जयंती और स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर पूरे क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की हनुमान जी का आशीर्वाद लिया तथा तथा भंडारा ग्रहण किया व्यवस्था का संचालन सुचारू रूप से श्री राजेंद्र सिंह कुंवर वीर बहादुर छेत्री जीत बहादुर गुरुंग श्रीमती गीता गुरु विजय कुमार वीरेंद्र सिंह मोहन सिंह मिथिलेश कुमार हिमांशु राकेश लामा शशिकांत कुमार कालूचंद सहित पूरी एकादश मुखी हनुमान मंदिर समिति ने किया।
बता दे कि 11 मुखी हनुमान मंदिर जामुन वाला एक अलौकिक और अद्वितीय धाम है यह मंदिर पूर्व में टपकेश्वर महादेव पश्चिम में मांडू सिद्ध बाबा उत्तर में मां संतोला देवी तथा दक्षिण में बालाजी धाम के मध्य नून नदी के तट पर ग्राम जामुन वाला देहरादून में स्थित है इस धाम के संस्थापक बाबा भवानी गिरी जी महाराज के सानिध्य में हनुमान जयंती तथा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया पूरे क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने मंदिर में पूजा अर्चना की तथा भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया
More Stories
होम्योपैथी एंड मेंटल हेल्थ शिविर का आयोजन, 100 से अधिक लोगों ने करवाया स्वास्थ्य परीक्षण
सुरक्षित, सुगम और सुव्यवस्थित चारधाम यात्रा के लिए शासन – प्रशासन ने कसी कमर, मुख्य सचिव ने सम्बन्धित जनपदों एवं यात्रमार्गों की तैयारियों को परखा
मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के लिए स्वीकृत की धनराशि