देहरादून
जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार के द्वारा जनपद में नियमित चैकिंग अभियान चलाये जाने हेतु दिए गए दिशा-निर्देशों के क्रम में आरटीओ देहरादून ने जनपद के ऋषिकेश विकासनगर एवं देहरादून के सम्भागीय परिवहन अधिकारियों को स्कूली बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत सघन वाहन चैंकिग अभियान चलाये जाने के निर्देश दिए गए जिसके अनुपालन में आज 270 वाहनों की चैंकिंग की गई तथा 95 वाहनों के चालान किए गए, जिसमें 34 स्कूली वाहन शामिल है।
उक्त के क्रम में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्र0) एन.के. औझा ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूली बच्चों के सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद के सभी सहायक परिवहन कार्यालय के संबंधित अधिकारियों द्वारा चैंकिंग अभियान चलाये गए, जिसमें देहरादून में 117 वाहनों की चैंकिंग की जिसमेें 39 वाहनों के चालान किये गए जिसमें 19 स्कूली वाहन शामिल है। ऋषिकेश में 87 वाहन की चैंकिंग की गई 26 वाहनों के चालान किए गए, जिसमें 5 स्कूली वाहन शामिल है। इसी प्रकार विकासनगर में 66 वाहनों की चैंकिंग की गई तथा 30 वाहनों के चालान किए गए जिसमें 10 स्कूली वाहन शामिल है।
More Stories
त्योहारी सीजन में मिलावटखोरों पर शिकंजा, धामी सरकार की सख्त कार्रवाई जारी, 180 किलो पनीर नष्ट, सैंपल जांच के लिए भेजे गए
मुख्यमंत्री धामी का चम्पावत विधानसभा क्षेत्र में सड़क मार्ग से व्यापक दौरा-ग्रामीणों से किया सीधा संवाद, महिलाओं ने फूलो और आशीर्वाद से किया स्वागत, मुख्यमंत्री बोले-“चम्पावत मेरी प्रेरणा है”
बिन्दाल पुल, चकराता रोड पर जहरीले धुंए व दुर्गंध का साया, प्लास्टिक की वाॅयर जलाकर उसमें से काॅपर निकालने का चल रहा है गोरखधंधा, लोगो के स्वास्थ्य के साथ किया जा रहा खिलवाड़