देहरादून
बीजेपी नेता सरदार रंजीत सिंह ने भाट सिख जाति को ओबीसी में शामिल किये जाने का मुद्दा एक बार फिर से उठाया है। उन्होंने कहा कि भाट सिख बिरादरी देहरादून में 50 वर्षों से निवास कर रही है भारत-पाक बंटवारे के बाद यह बिरादरी विस्थपितो के रूप में देहरादून भारत आई थी ।
भाट समाज के लोग कावली रोड, छबील बाग, खुडबुड़ा इंद्रेश नगर, गोविंदगढ़, विजय पार्क, माजरा, पार्क रोड, गांधीग्राम, डोईवाला, ज्वालापुर,विकासनगर,हरबर्टपुर, ऋषिकेश आदि क्षेत्रों में निवास कर रहे है। रंजीत सिंह ने कहा कि पिछड़ी जाति होने के कारण समाज में आज तक इनका उठान नहीं हो पाया, सरकार ने हम जैसे लोगों के उत्थान के लिए जो योजना चला रखी है, उसका लाभ आज तक हमें नहीं मिल पा रहा। उन्होंने मांग की है कि भाट सिख जाति को ओबीसी में शामिल किया जाए।
More Stories
एसएसपी देहरादून को प्राप्त गोपनीय सूचना के आधार पर देर रात दून पुलिस की बड़ी कार्रवाई, निजी आवास पर आयोजित हाउस पार्टी पर पुलिस की रेड, 40 लड़के व 17 लड़कियों को अवैध रूप से हाउस पार्टी करते हुए धर दबोचा
मुख्यमंत्री धामी ने हाथीबड़कला स्थित मॉल में भारतीय हिन्दी फिल्म ‘दि साबरमती रिपोर्ट’ का किया अवलोकन, गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की घटना पर आधारित है फ़िल्म
आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ आयेंगे उत्तराखंड, सूबे के नए डीजीपी बन सकते है दीपम सेठ