उत्तराखंड की जनता को मिला एक और राजनीतिक विकल्प, निर्दलीय खानपुर विधायक उमेश कुमार ने बनाई अपनी राजनीतिक पार्टी, राजधानी में हुआ उत्तराखंड जनता पार्टी का आगाज।

देहरादून

उत्तराखंड की जनता को मिला एक और राजनीतिक विकल्प।।

निर्दलीय खानपुर विधायक उमेश कुमार ने बनाई अपनी राजनीतिक पार्टी।।

राजधानी में हुआ उत्तराखंड जनता पार्टी का आगाज।।

प्रेसवार्ता कर सैकड़ो लोगों के सामने की उत्तराखंड जनता पार्टी के गठन की घोषणा।।

हरिद्वार खानपुर से भी भारी संख्या में दून पहुंचे थे समर्थक।।

फूल मालाओं के साथ विधायक उमेश कुमार का हुआ शानदार स्वागत।।

बुलंद हौसलों से बेहद कम समय में पत्रकार उमेश कुमार ने तोड़ा प्रणव का दशकों का रिकॉर्ड।।

खानपुर विधायक उमेश कुमार हरिद्वार में जल्द करेंगे महासम्मेलन।।

उमेश कुमार के अनुसार वो प्रदेश में नई राजनीति का उदय करने आए हैं

उनके अनुसार उनकी पार्टी में वो तमाम लोग शामिल हो सकते हैं जो राजनीति में कुछ नया करना चाहते हैं

हालांकि अभी पार्टी में कौन कौन शामिल होगा इसको लेकर कोई बात सामने नहीं आई हैं लेकिन चुनाव जीतते ही उमेश कुमार ने नई पार्टी का आगाज कर अपनी मंशा जता दी हैं कि वो राजनीति में परमानेंट आए हैं।

About Author

You may have missed