देहरादून
आज सोशल बलूनी बाॕक्सिंग अकादमी मे आयोजित उत्तराखण्ड राज्य स्तरीय सब जूनियर (बालक – बालिका)एवं मिनी बालक बाक्सिंग चैम्पियनशिप के तीसरे दिन की बाक्सिंग स्पर्धाओं मे राज्य के विभिन्न जिलों की 18 टीमों के बॉक्सरों ने भाग्य अजमाया |
आज के आयोजन के मुख्य अतिथि निदेशक शहरी विकास उत्तराखंड ललित मोहन रयाल एवं विशिष्ट अतिथि उत्तराखंड ओलंपिक संघ के अध्यक्ष मुखर्जी निर्वाण ,लाईफटाईम प्रेसीडेंट उत्तराखंड बाॕक्सिंग एसोसियेशन , उत्तराखंड बॉक्सिंग संघ के राज्य महासचिव गोपाल सिंह खोलिया देहरादून बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष ब्रिगेडियर पी०एस०गुरूंग एवं सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर श्री विपिन बलूनी की गरिमामय उपस्थिति रही |
आज सब जूनियर बालिका वर्ग में फाइनल मुकाबले खेले गए जिसमें पदक प्राप्त करने में वाले बॉक्सर की सूची निम्नलिखित है :-
32 से 34 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल चांदनी देहरादून सिल्वर मेडल निकिता नैनीताल
34 से 36 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल इस्मिता उधम सिंह नगर सिल्वर मेडल सौम्या नैनीताल रजत पदक किंजल देहरादून जैनी ठाकुर मुनस्यारी
36 से 38 किलोग्राम में गोल्ड मेडल कोमल पिथौरागढ़ सिल्वर मेडल कृतिका उत्तरकाशी ब्रोंज मेडल खुशी देहरादून कोमल मुनस्यारी
38 से 40 किलोग्राम में गोल्ड मेडल तानिया देहरादून सिल्वर मेडल भावना नैनीताल रजत पदक गायत्री पिथौरागढ़ पायल उधम सिंह नगर
40 से 42 किलोग्राम में गोल्ड मेडल कंचन मुंसियारी सिल्वर अनम उधम सिंह नगर रजत पदक निशा टिहरी अपूर्व नैनीताल
42 से 44 किलोग्राम में गोल्ड मेडल वैष्णवी उधम सिंह नगर सिल्वर मेडल भावना बागेश्वर रजत पदक अपूर्वा देहरादून तारा नैनीताल
44 से 46 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल कोमल पिथौरागढ़ सिल्वर मेडल निशा उधम सिंह नगर रजत पदक महक मुनस्यारी सृष्टि देहरादून
46 से 48 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल नेहा पिथौरागढ़ सिल्वर मेडल प्रियांशु नैनीताल रजत पदक आर्ची देहरादून खुशी जोशी पिथौरागढ़
48 से 50 किलोग्राम में गोल्ड मेडल कुसुम पिथौरागढ़ सिल्वर मेडल चांदनी बागेश्वर रजत पदक चित्रा टिहरी कशिश हरिद्वार
50 से 52 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल निशा नैनीताल सिल्वर मेडल रैना देहरादून रजत पदक साक्षी पिथौरागढ़
52 से 54 किलोग्राम में गोल्ड मेडल माही नैनीताल सिल्वर मेडल निवेदिता बागेश्वर रजत पदक शैलजा देहरादून
54 से 57 किलोग्राम में गोल्ड मेडल लतिका मुनस्यारी सिल्वर मेडल बबीता बागेश्वर रजत पदक नैना नैनीताल
57 से 60 किलोग्राम में गोल्ड मेडल शिखा उधम सिंह नगर सिल्वर मेडल दिव्यांशी देहरादून
60 से 63 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल प्रिया जोशी पिथौरागढ़ सिल्वर मेडल एंजेल नैनीताल एवं ब्रांच मेडल नूपुर बागेश्वर ने प्राप्त किए। अतिरिक्त सभी सेमीफाइनल मुकाबले पूर्ण किए गए। कल बालक वर्ग के सभी फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे और विजेताओं को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।
टेक्निकल ऑफिशियल के रूप में उत्तराखंड बॉक्सिंग संघ के कोषाध्यक्ष नवीन टम्टा अंतरराष्ट्रीय डी सी भट्ट कैप्टन देवीचंद कैप्टन बी एस रावत दुर्गा थापा अनिल कंडवाल जितेंद्र सिंह नंदन सिंह राजेंद्र भाटिया भूपेश भट्ट कैप्टन अरुण छेत्री मनोज सिंह जीवन प्रकाश प्रदीप कुमार ऐरी नरेश गुरुंग ए एस कठैत कैप्टन आर एस नेगी किशन सिंह मेहर ढोलक बहादुर पदम गुरुंग कृष्ण कुमार थापा लवीश कुमार अंकित ककतवान तुषार जायसवाल विमला रावत राजवंत कौर प्रियंका सिंह आदि के साथ सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य पंकज नौटियाल मीडिया प्रभारी प्रभा शाह आदि उपस्थित रहे।
More Stories
कृषि मंत्री गणेश जोशी ने केदारनाथ जीत पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को दी बधाई
महाराष्ट्र में महायुति की प्रचंड जीत सनातन की जीत: महाराज
भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के फ़िल्म बाजार में उत्तराखंड पवेलियन बना आकर्षण का केंद्र, नई फिल्म नीति -2024 को लेकर दिखा उत्साह, कई जाने माने फ़िल्म निर्माता, निर्देशक ने दिखाई रुचि