
सल्ट हुआ कार हादसा 3 लोगो की हुई मौत
रामनगर
अल्मोड़ा जिले की सल्ट विधानसभा के तहसील स्याल्दे मुसोली में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जिसमें 4 लोग घायल हो गए हैं और 3 लोगो की मौत हो गई है। गुरुवार सुबह गाजियाबाद से देघाट आ रही कार आई-10 संख्या UP-14DU-6348 भिकियासैंण से -15.किमी दूर बसेडी़ के मुसोली के पास अचानक खाई में गिर गयी। कार में सवार सात लोगो मे से 3 लोग जिसमे एक महिला व दो पुरूषों की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक हेमन्त कोहली उम्र -39 वर्ष, चन्नू – 37 वर्ष, रश्मि – 32 पत्नी चन्दू थे। जबकि घायल होने वालों में विद्या -32 वर्ष पत्नी हेमन्त कोहली,आरव -8 वर्ष पुत्र रिया -9 वर्ष पुत्री हेमन्त कोहली व जानवी -6 वर्ष पुत्री चन्नू दिल्ली गाजियाबाद निवासी नये बस अड्डे के पास नन्द गांव कृष्ण कु़ज के हैं। जिन्हे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेन्टर भेज दिया गया है। सल्ट भाजपा विधायक महेश जीना ने तुरन्त ही घटना की जानकारी जिलाधिकारी अल्मोडा़ को दूरभाष में देकर पोस्टमार्टम सीएचससी भिकियासैंण में ही करने के निर्देश दिये। वही चार घायलों को सीएचसी भिकियासैंण हड्डी रोग विशेषज्ञ न होने के कारण 108 की मदद से रामनगर रेफर कर दिया। खबर लिखे जाने तक मृतक का पोस्टमार्टम नहीं किया गया। इस मोके पर नायब तहसीलदार दीवान गिरी गोस्वामी व राजस्व टीम,एएसआई पुलिस चौकी भिकियासैंण विजय रावत अपनी पुलिस टीम के घटना स्थल पर पहुँचे। बताया गया कि सभी लोग देघाट के सनड़भीडा में एक पीपलपानी समारोह में जा रहे थे। क्षेत्र में इस घटना से शोक की लहर दौड़ गई।

More Stories
एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर “ड्रग्स फ्री कैम्पस” अभियान के तहत दून पुलिस की बड़ी कार्यवाही, प्रेमनगर तथा क्लेमेंटाउन क्षेत्र में निजी शिक्षण संस्थान से बिना पूर्व सूचना के औचक निरीक्षण हेतु पहुँची पुलिस-प्रशासन व डाक्टरों की सयुक्त टीमें, 200 छात्र-छात्राओं का रेंडमली ड्रग्स किट से किया गया यूरिन टेस्ट
सरेराह दबंगई दिखाने वालों को दून पुलिस ने पढ़ाया कानून का पाठ, बीच सड़क पर मारपीट व हुड़दंग कर रहे 5 व्यक्तियों को पुलिस ने लिया हिरासत में
शारदा करिडोर, इको-टूरिज्म व आधारभूत ढांचों की समीक्षा हेतु मुख्य सचिव ने किया निरीक्षण