देहरादून
अपनी मांगों को लेकर सोमवार और मंगलवार को देहरादून जिले में बैंककर्मी हड़ताल पर रहेंगे। केनरा, पीएनबी, यूनियन, सेंट्रल बैंक समेत अन्य बैंकों के कर्मचारी हड़ताल के पक्ष में है। हड़ताल में कर्मचारी शामिल होंगे, अफसर दोनों दिन काम करेंगे।
उत्तरांचल बैंक इप्लाइज यूनियन के जिला सचिव चंद्रकांत जोशी ने बताया कि 28 और 29 मार्च को यूनियन से जुड़े बैंककर्मी हड़ताल पर रहेंगे। सोमवार को सरकार के खिलाफ एस्लेहॉल पर प्रदर्शन किया जाएगा। कहा कि जब तक मांगें नहीं मानी जाती बैंककर्मी आंदोलन करते रहेंगे। उन्होंने बताया कि बैंककर्मियों की मांग लंबे समय से लंबित हैं, लेकिन सरकार इस ओर ध्यान ही नहीं दे रही। बताया कि हड़ताल में केनरा, पीएनबी, यूनियन, सेंट्रल बैंकों में तैनात बैंककर्मी शामिल रहेंगे।

More Stories
मुख्यमंत्री धामी की जन-केंद्रित पहल का असर, “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” से 3.56 लाख से अधिक लोग लाभान्वित
मुख्यमंत्री धामी ने चिन्तन शिविर एवं डॉयलाग ऑन विजन 2047 में प्रशासनिक अधिकारियों को किया संबोधित, विकसित भारत का लक्ष्य प्राप्त करने में भूमिका निभाएगा विकसित उत्तराखंड का विजन
डॉ० अनिल वर्मा सुभाष चंद्र बोस रक्तदान क्रांतिवीर अवॉर्ड से सम्मानित, रक्तदान इंसानियत की पहचान है–हाजी शेख इकबाल