
देहरादून
होलिका दहन के अवसर पर कैण्ट विधानसभा के गोविंद गढ़, शांति विहार में जन जागृति कल्याण समिति के द्वारा हर वर्ष की भांति होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची बीजेपी विधायक श्रीमती सविता कपूर ने सभी क्षेत्रवासियों को होली की बधाई दी। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण फूलों की होली रही जिसका सभी ने भरपूर आनंद लिया और राधा कृष्ण के गानों पर जमकर फूलों की होली खेली। इस मौके पर छोटे बच्चों ने नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी। विधायक सविता कपूर ने कहा कि ही प्रेम और उल्लास के साथ ही होली रंगों का त्यौहार है और हमारी संस्कृति परंपरा भी है होली को हमे आपसी मतभेद भुलाते हुए मिल जुलकर मनाना चाहिए।
कार्यक्रम में आये बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सचिन गुप्ता ने कहा कि कोविड काल के चलते ये त्यौहार फीका हो गया था लेकिन अब कोविड का प्रकोप हालांकि कम हो गया है इसलिए इस त्यौहार को सादगी से मनाए।बीजेपी महिला मोर्चा की महामंत्री सुमन सेवई ने कहा कि बुराई पर अच्छाई की जीत है होली और होली के त्यौहार को हमे मिलजुलकर मनाना चाहिए।

इस मौके पर जन जागृति कल्याण समिति के अध्यक्ष अजय मित्तल, महासचिव विकास बेनवाल,उपाध्यक्ष गौरव वर्मा,विनोद चौहान,विजय कंबोज,चन्द्र सागर उनियाल,संदीप रावत ल ने कार्यक्रम में आये सभी का लोगों का आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम में राजू वर्मा,संतोष कोठियाल, पार्षद महेंद्र कौर कुकरेजा,बबलू बंसल मण्डल अध्यक्ष, समाजसेवी सेवा सिंह मठारू, भगत सिंह भंडारी,अजय सिंह मण्डल मंत्री कैण्ट विधानसभा,गिरधर लूथरा,राजेश सोनी,पी एल सेठ समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्तिथ थे।


More Stories
एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर “ड्रग्स फ्री कैम्पस” अभियान के तहत दून पुलिस की बड़ी कार्यवाही, प्रेमनगर तथा क्लेमेंटाउन क्षेत्र में निजी शिक्षण संस्थान से बिना पूर्व सूचना के औचक निरीक्षण हेतु पहुँची पुलिस-प्रशासन व डाक्टरों की सयुक्त टीमें, 200 छात्र-छात्राओं का रेंडमली ड्रग्स किट से किया गया यूरिन टेस्ट
सरेराह दबंगई दिखाने वालों को दून पुलिस ने पढ़ाया कानून का पाठ, बीच सड़क पर मारपीट व हुड़दंग कर रहे 5 व्यक्तियों को पुलिस ने लिया हिरासत में
शारदा करिडोर, इको-टूरिज्म व आधारभूत ढांचों की समीक्षा हेतु मुख्य सचिव ने किया निरीक्षण