देहरादून

पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार को लेकर कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सभी राज्यों के अध्यक्षों के इस्तीफे मांग लिए हैं।
उत्तराखंड में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल मंगलवार दोपहर ही अपना इस्तीफा सोनिया गांधी को भेज चुके हैं। वहीं प्रदेश के चार कार्यकारी अध्यक्ष रंजीत रावत, भुवन कापड़ी, जीतराम टम्टा और तिलक राज बेहड़ भी अब इस्तीफा देंगे।
गणेश गोदियाल ने कहा कि प्रदेश में हुये विधानसभा चुनावों में पार्टी की हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए आज मैंने अपना इस्तीफा सौंप दिया है। मैं परिणाम के दिन ही इस्तीफा देना चाहता था पर हाईकमान के आदेश की प्रतिक्षा पर रुका था। आज दिल्ली पंहुच कर जैसे ही यह अवगत हुआ कि अन्य वह सभी राज्यों के जबावदेह पदाधिकारी, जहां चुनावों में आशातीत सफलता नहीं मिली, अपने पदों से इस्तीफा दे रहे हैं, मैंने भी अपना इस्तीफा सौंप दिया है।
कांग्रेस के कार्यकर्ता के तौर पर संघर्ष करता रहूंगा।

More Stories
चारधाम यात्रा को लेकर बड़ी घोषणा, 23 अप्रैल को खुलेंगे भगवान बदरीनाथ धाम के कपाट, 19 अप्रैल को श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोले जाएंगे गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट
शीतलहरी रात्रि में अचानक शहर के चौक-चौराहों पर पंहुच डीएम ने देखी अलाव व्यवस्था, रेनबसेरों में रहने वालों का जाना हाल
मुख्यमंत्री धामी की जन-केंद्रित पहल का असर, “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” से 3.56 लाख से अधिक लोग लाभान्वित