रामनगर
उत्तराखंड कांग्रेस में एक बार फिर सिर फुटवल शुरू हो गया है जहां पहले प्रीतम सिंह और हरीश रावत के बीच आरोप प्रत्यारोप चल रहे थे वहीं अब रंजीत रावत भी इस आरोप प्रत्यारोप के दौर में बीच में कूद पड़े हैं …. हरीश रावत पर बहुत बड़ा आरोप लगाते हुए रंजीत रावत ने साफ तौर पर कहा कि हरीश रावत ने पैसे लेकर टिकट बांटे टिकट नहीं मिलने पर लोग अब हरीश रावत को तलाश रहे हैं कुछ लोग उन लोगों के पैसे हरीश रावत के मैनेजर उन्हें वापस कर दिए लेकिन कुछ अभी भी पैसे मांगते हुए नजर आ रहे हैं …
वही रंजीत रावत ने सीधे तौर पर हरीश रावत पर निशाना साधते हुए कहा कि नए नेताओं को हरीश रावत ऐसे अफीम चटा देते हैं मोह पाश से बाहर ही नहीं निकल पाते उनके अनुसार हरीश रावत के सम्मोहन से निकलने में मुझे लग गए 36 साल वही रंजीत रावत ने सीधे तौर पर हरीश रावत पर निशाना साधते हुए कहा कि हरीश रावत कांग्रेस की हार के सबसे बड़े जिम्मेदार हैं।

More Stories
एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर “ड्रग्स फ्री कैम्पस” अभियान के तहत दून पुलिस की बड़ी कार्यवाही, प्रेमनगर तथा क्लेमेंटाउन क्षेत्र में निजी शिक्षण संस्थान से बिना पूर्व सूचना के औचक निरीक्षण हेतु पहुँची पुलिस-प्रशासन व डाक्टरों की सयुक्त टीमें, 200 छात्र-छात्राओं का रेंडमली ड्रग्स किट से किया गया यूरिन टेस्ट
सरेराह दबंगई दिखाने वालों को दून पुलिस ने पढ़ाया कानून का पाठ, बीच सड़क पर मारपीट व हुड़दंग कर रहे 5 व्यक्तियों को पुलिस ने लिया हिरासत में
शारदा करिडोर, इको-टूरिज्म व आधारभूत ढांचों की समीक्षा हेतु मुख्य सचिव ने किया निरीक्षण