देहरादून,
महिला विश्व कप के पहले ही मैच में भारत ने पाकिस्तान को 107 रनों से करारी शिकस्त दी है, महिला क्रिकेट टीम के इस प्रदर्शन से पूरे देश में खुशी की लहर है, लेकिन उत्तराखंड में इसको लेकर युवाओं में उत्साह कुछ ज्यादा ही है.. दरअसल इस बैच में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाली स्नेहा राणा देहरादून की ही है और उन्होंने देहरादून में क्रिकेट का प्रशिक्षण लिया है… ऐसे भी लिटिल मास्टर क्रिकेट क्लब और युवाओं ने आज इस जीत पर मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया।
वी ओ,उत्तराखंड की स्नेहा राणा ने आज महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में शानदार प्रदर्शन किया है पाकिस्तान के खिलाफ हुए पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को 245 रन का लक्ष्य दिया जिसके जवाब में पाकिस्तान तिरालिस ओवर में ही 137 रन पर ऑल आउट हो गया। स्नेहा राणा ने इसमें पूजा के साथ मिलकर 53 रन की नाबाद पारी खेली, यही रही इसलिए हमें इस मैच में 2 विकेट भी झटके। वैसे आपको बता दें कि भारत की पाकिस्तान पर यह लगातार 11वीं जीत थी। हालांकि वर्ल्ड कप के पहले मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन फिर भी स्नेहा राणा ने मैच को थामे रखा और नाबाद 53 रन बनाए। देहरादून में स्नेहा राणा और भारत के इस बेहतर प्रदर्शन के बाद युवाओं में बेहद ज्यादा खुशी का माहौल है। यही नही स्नेहा राणा जिस क्लब से खेल कर गई है उस क्लब से जुड़े युवाओं ने भी भारतीय टीम और स्नेहा राणा को बधाई दी है।
More Stories
त्योहारी सीजन में मिलावटखोरों पर शिकंजा, धामी सरकार की सख्त कार्रवाई जारी, 180 किलो पनीर नष्ट, सैंपल जांच के लिए भेजे गए
मुख्यमंत्री धामी का चम्पावत विधानसभा क्षेत्र में सड़क मार्ग से व्यापक दौरा-ग्रामीणों से किया सीधा संवाद, महिलाओं ने फूलो और आशीर्वाद से किया स्वागत, मुख्यमंत्री बोले-“चम्पावत मेरी प्रेरणा है”
बिन्दाल पुल, चकराता रोड पर जहरीले धुंए व दुर्गंध का साया, प्लास्टिक की वाॅयर जलाकर उसमें से काॅपर निकालने का चल रहा है गोरखधंधा, लोगो के स्वास्थ्य के साथ किया जा रहा खिलवाड़