देहरादून,
महिला विश्व कप के पहले ही मैच में भारत ने पाकिस्तान को 107 रनों से करारी शिकस्त दी है, महिला क्रिकेट टीम के इस प्रदर्शन से पूरे देश में खुशी की लहर है, लेकिन उत्तराखंड में इसको लेकर युवाओं में उत्साह कुछ ज्यादा ही है.. दरअसल इस बैच में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाली स्नेहा राणा देहरादून की ही है और उन्होंने देहरादून में क्रिकेट का प्रशिक्षण लिया है… ऐसे भी लिटिल मास्टर क्रिकेट क्लब और युवाओं ने आज इस जीत पर मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया।
वी ओ,उत्तराखंड की स्नेहा राणा ने आज महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में शानदार प्रदर्शन किया है पाकिस्तान के खिलाफ हुए पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को 245 रन का लक्ष्य दिया जिसके जवाब में पाकिस्तान तिरालिस ओवर में ही 137 रन पर ऑल आउट हो गया। स्नेहा राणा ने इसमें पूजा के साथ मिलकर 53 रन की नाबाद पारी खेली, यही रही इसलिए हमें इस मैच में 2 विकेट भी झटके। वैसे आपको बता दें कि भारत की पाकिस्तान पर यह लगातार 11वीं जीत थी। हालांकि वर्ल्ड कप के पहले मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन फिर भी स्नेहा राणा ने मैच को थामे रखा और नाबाद 53 रन बनाए। देहरादून में स्नेहा राणा और भारत के इस बेहतर प्रदर्शन के बाद युवाओं में बेहद ज्यादा खुशी का माहौल है। यही नही स्नेहा राणा जिस क्लब से खेल कर गई है उस क्लब से जुड़े युवाओं ने भी भारतीय टीम और स्नेहा राणा को बधाई दी है।
More Stories
पुलिस लाइन देहरादून में 6वी अन्तर पुलिस मार्डन स्कूल खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन, आई जी गढ़वाल ने किया प्रतियोगिता का शुभारम्भ
शिवगंगा एनक्लेव जन कल्याण समिति ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मनाया वार्षिकोत्सव
पत्नी और सास की हत्या कर युवक ने खुद को मारी गोली, क्षेत्र में सनसनी