देहरादून शहर में मानक के अनुसार नहीं किया जा रहा है नाला – नालियों का निर्माण कार्य – पूर्व विधायक राजकुमार

देहरादून

राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों में नाला व नालियों का निर्माण कार्य मानक के अनुसार नहीं किए जाने पर बढ़ रही ज़नसमस्याओं के निदान के लिए अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग से कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ मिले पूर्व विधायक राजकुमार और जल्द समस्याओं के निदान की करी मांग l

इस अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि देहरादून शहर के कई स्थानों में चल रहे नाला निर्माण कार्य को ठीक प्रकार से नहीं किया जा रहा है जिस कारण जनता व व्यापारी वर्ग को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । नाला निर्माण कार्य जिसके अंतर्गत कांवली रोड से बिन्दाल और राजा रोड से सहारनपुर चौक, प्रिंस चौक से त्यागी रोड, न्यू रोड से घंटाघर, ई.सी रोड, आर्य नगर, डी.एल रोड, चन्दर नगर, चुक्खुवाला के कई क्षेत्रों में खुदाई चल रही है परन्तु वह मानक के अनुसार नहीं हो पा रहा है जो कि जनता के पैंसो की बर्बादी है नाले के तल को मजबूत नहीं बनाया जा रहा है और पुरानी नालियों के ऊपर ही कार्य किया जा रहा है जबकि उसको तोड़ कर नए तरिके से नालियां बनवाने की आवश्यकता है और सफाई व्यवस्था पर भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है और उन्होंने कहा कि खुदाई में आसपास की दुकानें भी क्षतिग्रस्त हो गई है और दुकानों पर लगे फ्लेक्स फट चुके हैं इस कारण व्यापारी वर्ग में रोष की भावना उत्पन्न हो रही है तथा व्यापारी वर्ग को हुए नुकसान की भरपाई करवाई जाए और सफाई ना होने के कारण दुर्घटना की स्थिति बन रही है और गडडों में पानी जमा होने के कारण लोगों के घरों में गन्दा पानी जा रहा है और चलने में भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिसका निराकरण किया जाना आवश्यक है और इसके साथ ही जिन सड़कों पर गड्ढे हो रखे हैं उनपर पैच वर्क किया जाए और सड़कों का निर्माण कार्य जल्द पूर्ण किया जाए इसके साथ ही सभी रुके हुए टेंडरो व निर्माण कार्यों को जनहित में जल्द पूर्ण किए जाए । पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि उक्त समस्याओं का जल्द निदान किया जाए अन्यथा हमें जनहित में जनता के साथ धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा ।

इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष लाल चंद शर्मा, प्रदेश सचिव सोम प्रकाश वाल्मीकि, अमिचंद सोनकर, कमर खान, दीपक सेलवान, राहुल शर्मा, अजय बेनवाल, अशरेज अली, रचित वाधवा, रवि फूकेला,गगन छाछर, मनीष गर्ग आदि मौजूद थे l

About Author

You may have missed